Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

चीन ने नए हाइपरसोनिक इंजन का किया टेस्ट, बना सकता है DF-17 जैसी दूसरी मिसाइल

 

चीन ने सोमवार को एक नए हाइपरसोनिक इंजन को टेस्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि परीक्षण उड़ान के दौरान इंजन ने सभी पैमानों को पूरा किया है। इस इंजन के जरिए चीन डीएफ-17 जैसी दूसरी बना सकता है। 11 मीटर लंबी चीन की 1800 किलोमीटर से 2500 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है। चीन भविष्य में इस इंजन की मदद से हाइपरसोनिक विमान और पृथ्वी की निचली कक्षा में जाने वाला प्लेन भी बना सकता है। अगर चीन नई हाइपरसोनिक मिसाइल बनाता है तो इससे भारत, अमेरिका समेत पूरी दुनिया को खतरा बढ़ जाएगा।

 

दो स्टेज के रॉकेट बूस्टर का किया गया इस्तेमाल

चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने बताया कि इस हाइपरसोनिक इंजन को सिंघुआ विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत आने वाले लेबोरेटरी ऑफ स्प्रे कम्बश्चन एंड प्रपल्शन ने विकसित किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोमवार को इस इंजन ने सफलतापूर्वक पहले उड़ान परीक्षण को पूरा किया है। टेस्ट फ्लाइट में सहायता के लिए दो स्टेज वाले रॉकेट बूस्टर का इस्तेमाल किया गया। उड़ान के दूसरे स्टेज में इंजन पूर्व निर्धारित ऊंचाई और स्पीड पर पहुंचा। इस दौरान इंजन का एयर इनलेट काम करने लगा और स्प्रे टेक्नोलॉजी से इंजन के कम्बश्चन चेंबर में जेट ईंधन की आपूर्ति भी शुरू हो गई।

वैज्ञानिक बोले- टेस्ट सफल, बहुत डेटा मिले

रिपोर्ट में बताया गया है कि टेस्ट फ्लाइट के दौरान दूसरे स्टेज का रॉकेट बूस्टर हाइपरसोनिक इंजन से अलग नहीं हुआ। इसमें लगे पैराशूट की मदद से हाइपरसोनिक इंजन को एक रेगिस्तानी इलाके में सुरक्षित रूप से उतारा गया। इससे हाइपरसोनिक इंजन का इस्तेमाल दोबारा किया जा सकता है। चीनी वैज्ञानिकों ने कहा कि इस टेस्ट फ्लाइट से हाइपरसोनिक इंजन को विकसित करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण डेटा मिले हैं। इस डेटा के जरिए हाइपरसोनिक इंजनों के कम्बश्चन चेंबर को और ज्यादा प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

चीन की एयरोस्पेस और मिसाइल ताकत बढ़ने की आशंका

चीन ने दावा किया कि है इस उपलब्धि से चीन की एयरोस्पेस क्षमताओं में बड़ा इजाफा होगा। वैज्ञानिकों ने कहा कि इंजन की सफल टेस्टिंग से चीन को रणनीतिक महत्व भी मिलेगा। हालांकि उन्होंने खुलकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हुआंग झिचेंग ने कहा कि इंजन के काम और इसकी विशेषता को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एक स्क्रैमजेट इंजन है। इसे हाइपरसोनिक उड़ान हासिल करने के लिए विकसित किया गया है।

चीन की डीएफ-17 का काट अमेरिका के पास भी नहीं

चीन की DF-17 मिसाइल 2500 किलोमीटर दूर तक हाइपरसोनिक स्पीड से अपने लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल की ताकत इतनी ज्यादा है कि अमेरिका भी इससे डरता है। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल भी स्वीकार चुके हैं कि चीन की DF-17 को रोकने के लिए उसके पास कोई कारगर एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है। इस मिसाइल को पहली बार पिछले साल चीन की स्थापना के 70वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रदर्शित किया गया था। यह मिसाइल 15000 किलोग्राम वजनी और 11 मीटर लंबी है, जो पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा न्यूक्लियर वॉरहेड को भी लेकर जा सकती है। सरल भाषा में कहें तो यह मिसाइल परमाणु हमला करने में भी सक्षम है।

हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है

?मिसाइल एक गाड़ी की तरह है और यह पेलोड (परमाणु या अन्य हथियारों) को ढोने का काम करती है। गति के आधार पर मिसाइलें तीन प्रकार की होती हैं- सबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक। ध्वनि की गति (330मी/सेकेंड) से कम रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल सबसोनिक, ध्वनि की गति से ज्यादा तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक और ध्वनि से पांच गुनी (6,174 किमी/घंटा) या उससे अधिक रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल हाइपरसोनिक होती है।

संबंधित पोस्ट

इटली सरकार ने इनोवेटिव पहल:माफिया से छुड़ाए ठिकानों में यूक्रेन के लोगों को दे रहे शरण, 60 हजार लोगों के लिए इंतजाम

Karnavati 24 News

रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट: ब्रिटेन देगा यूक्रेन को मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, ब्रिटिश रक्षा मंत्री बोले- मुझे विश्वास है यूक्रेन जीतेगा

Karnavati 24 News

रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट: यूक्रेन में केमिकल प्लांट के एसिड टैंक पर रूस का हमला, जेलेंस्की कहते हैं – यह पागलपन है

Karnavati 24 News

ब्रिटेन में ‘रेड’ अलर्ट: ब्रिटिश सैनिकों को तैयार रहने का दिया आदेश, बाढ़ के साथ आ सकती है प्रलयंकारी तूफ़ान; 167 उड़ानें रद्द

Karnavati 24 News

यूक्रेन के पर कभी भी हमला कर सकता है रूस, विस्फोटकों की गड़गड़ाहट शुरू, बाइडेन करेंगे पुतिन से बात

Karnavati 24 News

पहली बार वैज्ञानिकों ने खोजा एक ग्रह जो गोल नहीं है, अजीबोगरीब एक्सोप्लैनेट पर इतने घंटे से भी छोटा 1 साल

Karnavati 24 News