Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

परमाणु समझौते पर अमेरिका से सीधी बातचीत करेगा ईरान, सुप्रीम लीडर बोले- दुश्मन से बातचीत का मतलब ‘समर्पण’ नहीं

ईरान (Iran) ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी रूस एवं चीन के साथ ऑस्ट्रिया के विएना (Vienna) में परमाणु वार्ता बहाल की है. अमेरिका इस वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुआ है.
ईरान (Iran) ने विश्व की अन्य शक्तियों के साथ परमाणु समझौते (Iran Nuclear Deal) को लेकर जारी वार्ता में अमेरिका (America) के साथ सीधे संवाद करने की सोमवार को इच्छा जाहिर की. सरकारी संवाद समिति ‘आईआरएनए’ ने यह जानकारी दी. 2018 में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने अमेरिका के साथ सभी वार्ताओं पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका के साथ वार्ता से ईरान (US-Iran) को नुकसान होगा. ईरान के परमाणु कार्यक्रमों (Iran Nuclear Programme) की वजह से अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के साथ वार्ता करने के लिए ईरानी दल को हरी झंडी दिखा दी और कहा कि शत्रु के साथ वार्ता और संवाद का अर्थ आत्मसमर्पण नहीं है. ‘आईआरएनए’ ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान (Hossein Amirabdollahian) के हवाले से कहा, ‘यदि हम वार्ता प्रक्रिया में ऐसे चरण पर पहुंचते हैं, जहां अच्छी गारंटी के साथ अच्छा समझौता करने के लिए अमेरिकियों के साथ वार्ता करने की आवश्यकता होगी, तो हम इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे.’

अमेरिका अप्रत्यक्ष रूप से वार्ता में शामिल
ईरान ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी रूस एवं चीन के साथ ऑस्ट्रिया के विएना (Vienna) में परमाणु वार्ता बहाल की है. अमेरिका इस वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुआ है, क्योंकि उसने 2018 में समझौते से अपना नाम वापस ले लिया था. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसमें फिर से शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. वहीं, जब डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिका सरकार ने खुद को इस समझौते से वापस लिया था, उस वक्त उन्होंने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे. तेहरान ने तब से 60 फीसदी तक यूरेनियम को समृद्ध करना शुरू कर दिया. परमाणु बम बनाने के लिए 90 फीसदी यूरेनियम समृद्ध करने की जरूरत होती है.

अमेरिका ने ईरान को चेताया
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने पिछले हफ्ते कहा था कि ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत निर्णायक क्षण पर है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले हफ्तों में कोई समझौता नहीं हुआ तो वाशिंगटन (Washington) और उसके सहयोगी रणनीति बदल सकते हैं. ब्लिंकन ने कहा कि ईरान 2015 के वियना समझौते का पालन करने में विफल रहा है. इसका सीधा मतलब है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के उतने की करीब होगा. ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. लेकिन ईरान की लगातार परमाणु गतिविधियों ने पश्चिमी मुल्कों को चिंतित किया हुआ है.

संबंधित पोस्ट

जीईटीसीओ की भर्ती घोटाला: आप पार्टी के नेता युवराज का आरोप-ऊर्जा विभाग की भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ, सरकार जांच कराएगी

Admin

एंटोनियो कोस्टा सर्वसम्मति से पुर्तगाल के पीएम के रूप में फिर से चुने गए

Karnavati 24 News

तालिबान तस्करी हथियार: अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं, भारत के खिलाफ इस्तेमाल होने का खतरा

Karnavati 24 News

પૂર્વ પાક પીએમ ઈમરાન ખાનની ધરપકડ, સુરક્ષા કર્મચારીઓ તેમને કોર્ટમાંથી લઈ ગયા; સમર્થકોનો હોબાળો

Admin

અમેરિકામાં ફરી ગોળીબાર, વર્જિનિયા યુનિવર્સિટીમાં રેપિડ ફાયરિંગમાં 3 લોકોના મોત

Admin

यूक्रेन में फंसे सभी केरलवासी से नोरका रूट्स के साथ पंजीकरण करने का आग्रह: केरल सीएम

Karnavati 24 News