Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

हरियाणा में गुजरात पुलिस के 3 जवानों की मौत: सिरसा में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, पंजाब नंबर की प्लेट मिली, जांच के लिए आए थे – dabwali News

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त गुजरात पुलिस की गाड़ी।

हरियाणा के सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। गुजरात पुलिस की गाड़ी की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में गुजरात के तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पंजाब पुलिस का एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गया। प

.

हादसा अल सुबह 5:30 बजे हुआ। इसकी जानकारी डबवाली थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस को देकर तीनों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिए। साथ ही घायल ASI को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के अनुसार, पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।

हादसे के बाद के 4 PHOTOS…

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गुजरात पुलिस के जवानों की बोलेरो गाड़ी।

हादसे में गुजरात पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में गुजरात पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सिरसा में हुए हादसे में घायल पंजाब पुलिस का ASI।

सिरसा में हुए हादसे में घायल पंजाब पुलिस का ASI।

हादसे के बाद गुजरात के जवानों की मिली आईडी

हादसे में मारे गए गुजरात पुलिस के जवानों के आईडी कार्ड, जिनके आधार पर उनकी पहचान हुई।

हादसे में मारे गए गुजरात पुलिस के जवानों के आईडी कार्ड, जिनके आधार पर उनकी पहचान हुई।

पंजाब में जांच के लिए आई थी गुजरात पुलिस पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुजरात पुलिस पंजाब में किसी मामले में जांच के लिए आई थी। सुबह चार बजे ही पुलिस पहुंच गई थी। यहां पंजाब के रामा मंडी थाना से ASI जेपी सोलंकी को जांच के लिए अपने साथ में लिया था। इस बीच वह सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर डबवाली के बडिंग खेड़ा पेट्रोल पंपों के पास पहुंचे तो उनकी महेंद्रा बोलेरो गाड़ी (GJ18JB7819 ) एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

्हररियाणा के डबवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान चिकित्सकों ने 3 पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतकों की पहचान प्रकाशभाई पुत्र शानाभाई, यूएचसी, अहमदाबाद सिटी, जयेंद्र सिंह पुत्र प्रविंश सोलंकी, पीएसआई, सूरत सिटी, सुनील कुमार पुत्र शांतिलाल, एपीओ, अहमदाबाद सिटी के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस का एएसआई जेपी सोलंकी को चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते डबवाली से एमएस बठिंडा के लिए रेफर कर दिया।

एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त बोलेरो, उसमें पड़ा गुजरात के पुलिसकर्मी का शव।

एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त बोलेरो, उसमें पड़ा गुजरात के पुलिसकर्मी का शव।

एयर बैग खुले, नहीं बच सकी जान हादसे में गुजरात पुलिस की गाड़ी के आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। गाड़ी कंडक्टर साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। कंडक्टर सीट पर सिविल वर्दी में बैठे पुलिसकर्मी को सिर और पेट पर ज्यादा चोटें लगी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कंडक्टर सीट के पीछे बैठा पुलिसकर्मी भी पीठ के बल आगे बैठे पुलिसकर्मी की गोद में आ गिरा। ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी को भी सिर पर चोट लगी। हालांकि, बोलेरो गाड़ी के एयरबैग खुले, पर उनकी जान न बच सकीं। बाद में डबवाली पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला। घायल पंजाब पुलिस के ASI को अस्पताल भेजा गया।

एक्सीडेंट के बाद मौके से जानकारी जुटाते हुए पुलिसकर्मी और मौजूद अन्य लोग।

एक्सीडेंट के बाद मौके से जानकारी जुटाते हुए पुलिसकर्मी और मौजूद अन्य लोग।

घटना की वजह तलाश रही पुलिस डबवाली में हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सभी में चर्चा है कि हादसे की असली वजह क्या है। प्राथमिक जानकारी में पुलिस भी पूरी तरह से कुछ बता नहीं पा रही है। ऐसे में गुजरात पुलिस के पहुंचने पर ही पता चल पाएगा। डबवाली सदर थाना पुलिस का कहना है कि सूचना गुजरात पुलिस को भी दे दी गई है। जल्द ही अन्य पुलिस अधिकारी भी डबवाली पहुंचने वाले हैं।

हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।

हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।

अब मामला हरियाणा-पंजाब और गुजरात पुलिस से जुड़ा हरियाणा की डबवाली थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ-साथ पंजाब पुलिस को भी अवगत करवा दिया है। पंजाब पुलिस भी मौके पहुंची। मामले की जांच चल रही है। ऐसे में अब यह मामला हरियाणा, पंजाब और गुजरात तीन राज्यों की पुलिस से जुड़ गया है। दरअसल, यह भारतमाला रोड अमृतसर से जामनगर तक जाता है। इसलिए इसे अमृतसर-जामनगर हाईवे के नाम से भी जाना जाता है। इसी रोड पर डबवाली में यह हादसा हो गया।

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।

सिरसा में डबवाली में बादाम खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हादसे के बाद जानकारी जुटाते हुए डबवाली पुलिस।

संबंधित पोस्ट

ऋतिक रोशन का एक वीडियो काफी तेजी से हो रहा है वायरल, ऋतिक ने किया फैन के साथ ऐसा!

Karnavati 24 News

‘अमर जवान ज्योति’ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में होगा विलय, कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Karnavati 24 News

मासूम : बोमन ईरानी अपने ओटीटी डेब्यू, 17 जून को रिलीज होने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं

Karnavati 24 News

“उत्तर कोरिया का लक्ष्य दुनिया की सबसे मजबूत परमाणु शक्ति है।”

Admin

यूपी में 3 मई से बारिश के आसार: प्रयागराज समेत 4 शहरों का पारा 45 डिग्री के पार, अगले 5 दिनों तक रहेगी भीषण गर्मी

Karnavati 24 News

मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नेचर: घर से भागकर अहमदाबाद आया, प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने बन गया अपराधी – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »