Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IPL 2022: किन टीमों पर है कप्तान का साया, कौन सी टीमें हैं कप्तान से गायब, यहां जानिए

महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे लेकिन कुछ टीमों के कप्तान अभी तय नहीं हैं.
आईपीएल 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. दो नई फ्रेंचाइजियों- अहमदाबाद, लखनऊ ने भी अपने तीन-तीन रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. कुल 33 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया है. लेकिन अभी भी कुछ टीमों ने आने वाले सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. कौनसी हैं वो टीमें जिनके कप्तान तय है और कौनसी है वो टीमें जिनके कप्तान तय नहीं हैं. इसके बारे में पढ़िए आगे.

आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के कप्तान तय हैं. 2008 से चेन्नई की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले साल उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्हेोंने संकेत दे दिया था कि यह उनका आखिरी सीजन नहीं होगा. इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन भी किया है. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल जीता है. वहीं मुंबई को पांच बार विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी टीम के कप्तान होंगे.

दिल्ली ने पिछले सीजन चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्ताना नियुक्त किया था. अय्यर के ठीक होने के बाद भी वह टीम के कप्तान रहे थे. इस बार दिल्ली ने अय्यर को रिटेन नहीं किया है और पंत को अपने साथ ही रखा है. अगले सीजन में पंत टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का जिम्मा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के हाथों में रहेगा. उन्हें पिछले सीजन में बीच में ही डेविड वॉर्नर की जगह कप्तानी सौंपी गई थी.

पिछले सीजन राजस्थान ने संजू सैमसन की कप्तानी में खेला था. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन भी उन्हें रिटेन किया है और इस बार भी वह टीम के कप्तान रहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन फाइनल खेला था और उसे यहां तक ले गए थे ऑयन मॉर्गन, लेकिन केकेआर ने इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान को रिटेन नहीं किया है. अगले सीजन में केकेआर की कप्तानी कौन करेगा ये देखना होगा.

विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी. लेकिन उन्होंने पिछले सीजन बीच में ही बता दिया था कि आईपीएल-2021 में उनका बैंगलोर के कप्तान के तौर पर आखिरी सीजन होगा. यानी इस बार आरसीबी नए कप्तान के साथ उतरेगी. उसने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है. केएल राहुल दो सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान रहे लेकिन इस बार उन्होंने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया. पंजाब के पास अब कप्तान नहीं है. ये टीम भी आगामी सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेगी.

आईपीएल-2022 में दो नई टीमें शिरकत कर रही हैं. ये टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की होगीं. इन दोनों फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों और कप्तान का ऐलान कर दिया है. पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान होंगे जबकि अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अहमदाबाद की टीम की कप्तानी करेंगे.

संबंधित पोस्ट

कोमनवेल्थ गेम्स – भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को जबर्दस्त धोया

Karnavati 24 News

India VS South Africa 3rd T20: 7 साल बाद टीम इंडिया पर घर में सीरीज हारने का खतरा, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Karnavati 24 News

IND Vs AUS: इंदौर की पिच पर विवाद; टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, ICC कर सकती है बड़ी कार्रवाई

Admin

આજે સનરાઇઝર્સ હૈદરાબાદ અને દિલ્હી કેપિટલ્સ વચ્ચે જંગ, આવી હોઇ શકે છે પ્લેઇંગ ઇલેવન

Admin

IND vs WI 1st 20: पोलार्ड ने हिंदुस्तान के विरूद्ध पहले टी20 मैच से पहले कहा..

Karnavati 24 News

IPL 2023: 55 મેચ બાદ પણ નક્કી નથી પ્લેઓફની ટીમો, જાણો પોઈન્ટ ટેબલમાં તમામ ટીમોના સ્થાન વિશે

Karnavati 24 News