आरोपी ने स्टूडेंट को अपनी बगल में ही बिठा रखा था।
गुजरात में भावनगर शहर के सिदसर रोड स्थित OAJ एजुकेशन इंस्टीट्यूट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने इंस्टीट्यूट में घुसकर बेटी के दोस्त पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू के पांच वार से स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल ह
.
बेटी से बात करने की बात से नाराज था पिता महुवा के विटीनगर रोड निवासी हार्दिक नागोथा (परिवर्तित नाम) ओज इंस्टीट्यूट में री-नीट की तैयारी कर रहा था और हॉस्टल में रह रहा था। वह अपने साथ पढ़ने वाली नितिका (परिवर्तित नाम) से मोबाइल पर बात करता था। जब नितिका के पिता जगदीप राछ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने हार्दिक को फोन किया और मिलने के लिए इंस्टीट्यूट में बुलाया।
टीचर भी दोनों को समझा रहे थे जगदीप राछ अपनी बेटी के साथ इंस्टीट्यूट पहुंचे और हार्दिक को अपने बगल में बिठा लिया। सामने बैठे टीचर भी दोनों बच्चों को समझा रहे थे। इसी दौरान जगदीप ने कमर में छुपा रखा चाकू निकाला और हार्दिक पर हमला बोल दिया। जब तक टीचर उसे रोक पाते, तब तक हार्दिक पर वह पांच वार कर चुका था। स्टूडेंट को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।