सुशील कुमार शुक्ला ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम रखा। अपने एक परिचित को जन्मदिन का न्योता देकर वो पैदल ही घर लौट रहे थे।
तभी पुलिस वाले आए और सुशील जी को पकड़कर थाने ले गए। सुशील जी ने जब थाने पर लाने की वजह पूछी तो पुलिस वाले ने कहा:- चुप होकर बैठ जा!
इसके बाद, एक बाइक का नंबर लिखा और 300 रुपए का चालान काट दिया। चालान में लिखा कि सुशील जी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे।
सुशील जी ने जब विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने कहा- हमें अपना टार्गेट पूरा करना है, इसलिए ये कर रहे हैं।
साफ है – BJP सरकार ने पुलिस को जनता से वसूली की खुली छूट दे रखी है।
BJP का एजेंडा बिलकुल क्लियर है: जनता को लूटो और अपनी तिजोरी भरो।