Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

मेरठ : आज होगा अखिलेश का रोड शो, करेंगे नाराज मुस्लिम नेताओ को मनाने की कोशिश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में निकाय चुनाव के अगले चरण में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत दलित-गुर्जर बाहुल्य गांव लिसाड़ी से होगी और इसका समापन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कांच का पुल पर होगा। रोड शो की समाप्ति के बाद अखिलेश मीडिया से भी मिलेंगे और उनके प्रश्नो का जवाब देंगे। रोड शो के बार में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के  जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परतापुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहां से लिसाड़ी गांव से रोड शो शुरू करेंगे। 2:30 बजे रोड शो शुरू होगा, रोड शो अंजुम पैलेस, ट्यूबवेल तिराहा, गोला कुंआ से होते हुए कांच का पुल पर रोड शो सपंन्न होगा।

मेरठ में समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान के चुनाव में पार्टी के मुस्लिम नेताओ द्वारा दूरी बनाए रखने की चर्चाए हवा में हैं। इसको देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव करीब नौ किलोमीटर लम्बे इस रोड शो की समाप्ति के बाद  शहर विधायक रफीक अंसारी के करीम नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे। गौरतलब है की विधायक रफीक अंसारी का नाम नाराज मुस्लिम नेताओं में सबसे ऊपर है क्योंकि उनके द्वारा अपनी पत्नी के लिए महापौर का टिकट माँगा गया था।  रफीक अंसारी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भी निकाय चुनाव से दूरी बना ली। सपा प्रमुख यह जानते हैं की शहर विधानसभा सीट के मुस्लिम वोटर महापौर चुनाव के परिणाम बदलने में सक्षम हैं इसी वजह से अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरठ के मुस्लिम नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। मेरठ में रूठे हुए मुस्लिम नेताओ को मनाने में सपा नेता जावेद आब्दी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अब अखिलेश इन नेताओ को मनाने में कितने सफल हुए है ये तो 13 मई को निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने क्षेत्र के विकास के लिए रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया

Karnavati 24 News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा

Admin

Amit Shah Odisha Visit: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ओडिशा के आ गए हैं अच्छे दिन, राज्य का मैं उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं

Karnavati 24 News

महात्मा गाँधी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है : अखिलेश यादव

હવે વાત ‘BJP Vs બધા’ બનવા જઈ રહી છે… મહેબૂબા મુફ્તીએ ભાજપ વિશે વિપક્ષને આપી ચેતવણી

Karnavati 24 News
Translate »