Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए बीएलओ को हर घर मतदान पर्ची पहुंचने के निर्देश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि निकाय चुनाव म मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करें।इसके अलावा बीएलओ द्वारा मतदान की पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुंचाई जाए जिससे  किसी भी मतदाता को मतदान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और वह अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी के साथ कर सके। इसके साथ ही साथ मतदान स्थल पर किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। निर्वाचन आयुक्त द्वारा यह सारी बाते वर्चुअल माध्यम से वह दूसरे चरण के लिए अधिकारियों से की जा रही थी।

निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।। दरअसल पहले चरण के मतदान में मतदान का प्रतिशत उम्मीद से काफी कम रहा था । पहले चरण में 37 जिलों में चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसमें सिर्फ 52 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था । मतदान का यह प्रतिष साल 2017 के चुनाव से भी कम पाया गया है। इसी वजह से मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश हो रही है। गौरतलब है की दूसरे चरण में 38 जिलों में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इन जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रेक्षकों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि वे मतदाताओं को नियमानुसार सुविधाए उपलब्ध कराएं। मतदाता पर्ची घर पहुंचाने के साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी मतदाता को अपना मत देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाए। यह कोशिश करें कि मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे।

संबंधित पोस्ट

आरक्षण के बाद ही होंगे निकाय चुनाव, जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट : योगी

Admin

Venkaiah Naidu Farewell: ‘जैसे पहला प्यार याद रहता है वैसे ही…’ राज्यसभा में बोले राघव चड्ढा तो वेंकैया नायडू ने हंस कर यूं दिया जवाब

Karnavati 24 News

महाराष्ट्र: नाम और चुनाव चिह्न के बाद अब शिंदे गुट का BMC में शिवसेना ऑफिस पर दावा! बढ़ी हलचल

Admin

ચૂંટણી 2023: “મેઘાલયમાં ખુલશે ફિલ્મ સિટી, દરેક જગ્યાએ ભાજપની લહેર”: રવિ કિશન

Admin

ચૂંટણી ટાંણે જ અલ્પેશ ઠાકોરે કહ્યું, કોંગ્રેસમાં ગયો હતો એ મારી ભૂલ હતી

Admin

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को मिली जान से मारने की धमकी