Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

कभी लगाई थी गंगा में छलांग, आज IPL में है 8 करोड़ की सैलरी, KKR पर पड़ेगा भारी, देखें कौन है ये खिलाडी 

जैसे-जैसे आईपीएल चल रहा है, कई खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं, आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आईपीएल का हीरो माना जाता है। 9 महीने की उम्र में जब उसने अपना पहला प्लास्टिक का बल्ला उठाया, पिता के एक सीनियर ने उन्हें कहा, ‘उसे क्रिकेटर बना दो’ और आज वह आईपीएल के करोड़पति खिलाड़ियों में शुमार है। बता दें कि उनकी आईपीएल सैलरी 8.5 करोड़ है और इस खिलाड़ी का नाम राहुल त्रिपाठी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2023 के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को हरा दिया। सनराइजर्स के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद में खेले गए मैच में 48 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। अब आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा और उस मैच में राहुल त्रिपाठी अपनी पुरानी फॉर्म को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। 

बता दें कि आगामी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और कोलकाता की टीम को घर में हराने के लिए उसे अपने खेल की उसी शानदार फॉर्म में शुरुआत करनी होगी, जो उसने हैदराबाद में छोड़ी थी। 

बहरहाल, एक रोचक तथ्य यह है कि राहुल त्रिपाठी आज जितने महान क्रिकेटर हैं, पढ़ने-लिखने में भी तेज थे और हमेशा टॉप 5 छात्रों में शामिल रहते थे। साथ ही, वह गणित में भी बहुत अच्छे थे और इस वजह से वह एक इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक क्रिकेटर बना दिया।

बातचीत के दौरान अपने बचपन की घटनाओं को साझा करते हुए बताया कि बचपन में वह बहुत शरारती था और जब भी वह गांव जाता तो अपने बल्ले से खिड़कियां तोड़ देता था। लेकिन इतना ही नहीं एक बार उन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी थी जिसके बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया था।

संबंधित पोस्ट

नो बॉल विवाद पर बोले ऋषभ पंत: मैदान पर सभी ने देखा नो बॉल, थर्ड अंपायर को करना चाहिए था दखल

Karnavati 24 News

KKR vs SRH: KKRને જીત અપાવી વરુણ ચક્રવર્તી બન્યો ‘પ્લેયર ઓફ ધ મેચ’, કહ્યું- છેલ્લી ઓવરમાં……….

મારાડોનાની જર્સીની 67 મિલિયનમાં હરાજી થઈ

IND Vs AUS / अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में फिर बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया चल सकती है इंदौरवाली चाल

Karnavati 24 News

फरीदाबाद पुलिस के जवान मनीष सिंह ने कुश्ती में जीता सिल्वर मेडल

Admin

लियोनेल मेसी ने चल रहे सीजन के बीच सऊदी अरब की ‘अनधिकृत’ यात्रा के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी