Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाली 8 अप्रैल को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में अपने इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम योगी जनपदमें  एक हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 237 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमे लोकार्पण की जाने वाली 37 परियोजनाओं की लागत जहाँ 293 करोड़ आ रही है वहीँ जिन 200 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनकी लागत 712 करोड़ रूपए आ रही है।

सीएम योगी द्वारा  पुल और पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी किया जाएगा । इसके साथ ही साथ  सुरगहना में पाली-पीपीगंज मार्ग पर ओवरब्रिज, पीपीगंज-जसवल बाजार रेल ओवरब्रिज और जंगल कौड़िया क्षेत्र के एक विद्यालय का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा ।इसमें पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक बनने वाले  फोरलेन के निर्माण पर 277 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फोरलेन निर्माण के इस कार्य को अगले एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है  किया। 1.8 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन अप्रैल 2024 तक बन जाएगा। इस फोरलेन के बन जाने के बाद से इस जगह पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । वहीँ यह फोरलेन 25 मीटर चौड़ा होगा और इसके दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा गोरखनाथ रोड पर ओवरब्रिज के बराबर में एक और ओवरब्रिज बन जाने के बाद से गोरखनाथ क्षेत्र में लगातार चली आ रही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिल जाएगी । इस पुल के निर्माण पर करीब 178 करोड़ रुपये के खर्च होने का अंदाजा है। इस ओवरब्रिज की लंबाई 766.32 मीटर है।जिसमे  रेलवे के हिस्से की लंबाई 17.63 मीटर है। रोजाना लगभग 80 हजार से एक लाख तक के संख्या में वाहनों की इस रोड पर आवाजाही है।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ: केजरीवाल को कोर्ट ने नहीं दी राहत , चुनाव आचार सहिंता उल्लंघन का था मामला

Admin

भारत और बांग्लादेश ने मैत्री संधि के जरिए नये युग में प्रवेश किया ,जानिए 19 मार्च क्यों है खास

Karnavati 24 News

अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित के पिता-भाई भाजपा से निष्कासित,राहुल गाँधी ने बीजेपी को घेरा

कांग्रेस आंदोलन पर भारी प्रोटोकॉल: दो नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने से किया इनकार; बोले- इसकी क्या जरूरत है

Karnavati 24 News

રાજસ્થાન: ભાજપ પ્રદેશ અધ્યક્ષે આપ્યું સોનિયા, રાહુલ ગાંધી પર વિવાદિત નિવેદન, જાણો શું કહ્યું?

Karnavati 24 News

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर तंज, ‘जंतर-मंतर पर जाइए, सुनिए प्रदर्शनकारी पहलवानों की मन की बात’

Translate »