Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाली 8 अप्रैल को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में अपने इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम योगी जनपदमें  एक हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 237 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमे लोकार्पण की जाने वाली 37 परियोजनाओं की लागत जहाँ 293 करोड़ आ रही है वहीँ जिन 200 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनकी लागत 712 करोड़ रूपए आ रही है।

सीएम योगी द्वारा  पुल और पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी किया जाएगा । इसके साथ ही साथ  सुरगहना में पाली-पीपीगंज मार्ग पर ओवरब्रिज, पीपीगंज-जसवल बाजार रेल ओवरब्रिज और जंगल कौड़िया क्षेत्र के एक विद्यालय का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा ।इसमें पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक बनने वाले  फोरलेन के निर्माण पर 277 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फोरलेन निर्माण के इस कार्य को अगले एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है  किया। 1.8 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन अप्रैल 2024 तक बन जाएगा। इस फोरलेन के बन जाने के बाद से इस जगह पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । वहीँ यह फोरलेन 25 मीटर चौड़ा होगा और इसके दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा गोरखनाथ रोड पर ओवरब्रिज के बराबर में एक और ओवरब्रिज बन जाने के बाद से गोरखनाथ क्षेत्र में लगातार चली आ रही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिल जाएगी । इस पुल के निर्माण पर करीब 178 करोड़ रुपये के खर्च होने का अंदाजा है। इस ओवरब्रिज की लंबाई 766.32 मीटर है।जिसमे  रेलवे के हिस्से की लंबाई 17.63 मीटर है। रोजाना लगभग 80 हजार से एक लाख तक के संख्या में वाहनों की इस रोड पर आवाजाही है।

संबंधित पोस्ट

BJP: PM मोदी को मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पत्र लिख कर राजीव गांधी जैसा हाल करने की दी थी धमकी!

Admin

सशक्तिकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

Karnavati 24 News

સરકારી નોકરીમાટે અનેકદલાલો PK અને RK દ્વારા ચાલતુ નેટવર્ક યુવરજસિંહના ઘટસ્ફોટ બાદ તળાજાના શિક્ષણમા ખળભળાટ

Admin

पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने पर कर रही है काम

Karnavati 24 News

दिल्ली: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘आदि महोत्सव 2023’, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

Admin

फरीदाबाद: जन उत्थान रैली में गृह मंत्री ने 6600 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Admin