Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Business

SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका, बैंक 17 मार्च से करेगा यह बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट रखने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो बैंक ने बड़ा झटका दिया है। अब से आपको उस सेवा के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बैंक 17 मार्च 2023 से नए बदलाव करने जा रहा है जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। तो जानिए अगले महीने से क्या-क्या बदलाव आएंगे।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी दी कि इससे एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे। बैंक ने बदलाव के साथ कार्ड चार्जेज भी बढ़ा दिए हैं। बैंक यह नियम 17 मार्च से लागू करेगा।

बैंक ने ई-मेल के जरिए दी जानकारी
बैंक ने इसकी जानकारी मैसेज और मेल के जरिए दी है। एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर किराए का भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं से अब 199 रुपये और अन्य कर वसूले जाएंगे। गौरतलब है कि नवंबर 2022 में एसबीआई कार्ड की भुगतान राशि को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया गया था और क्रेडिट कार्ड भुगतान में 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब 99 रुपये और कर लगाने के बजाय अब 199 रुपये और टैक्स लगेगा। ग्राहकों को इसकी सूचना दी गई। कंपनी ने ग्राहकों को जानकारी दी कि ये नए नियम जल्द ही लागू होंगे।

इससे पहले कई बैंक बढ़ा चुके हैं
एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि वह किराया भुगतान में प्रोसेसिंग फीस बढ़ा रहा है। बैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान शर्तों पर शोध कर रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में भी बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि बैंक 15 फरवरी 2023 से लेनदेन राशि का 1 प्रतिशत और जीएसटी चार्ज करता है। बैंक ऑफ वडोदरा ने ब्याज और 1 फीसदी भी चार्ज किया है। HDFC रिवॉर्ड पॉइंट्स को भी संशोधित कर रहा है जबकि ICICI ने भी 20 अक्टूबर 2022 से नियमों में बदलाव किया है।

संबंधित पोस्ट

दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Karnavati 24 News

ચમક ફિક્કી પડી / સોના અને ચાંદી થઈ સસ્તી, જાણો ગોલ્ડ-સિલ્વર ખરીદવા પર કેટલા રૂપિયા બચશે

Admin

गर्मी में बारिश जैसे हालात के चलते फ्रिज और एसी की बिक्री में नहीं हुई बढ़ोतरी

मुंबई के जियो वर्ल्ड मॉल में है भारत का पहला एप्पल स्टोर, डिजाइन है बेहद खास

Admin

सेबी ने म्युचुअल फंडों से रिटर्न को लेकर झूठे वादे करने से दूर रहने का किया आग्रह

Karnavati 24 News

अडानी टॉप-25 सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर, डील भी हाथ से निकलता जा रहा

Admin
Translate »