Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

हरिद्वार : जेल में कैद अपराधी सुनील राठी ने मांगी पचास लाख की रंगदारी

जेल में कैद कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी से 50 लाख रूपए की रंगदारी  मांगी है। राठी ने यह  रंगदारी वाटस ऐप कॉल के जरिये मांगी है। रंगदारी की रकम न देने पर राठी ने रोशनाबाद में मौजूद व्यापारी के एक प्लाट पर अपने पांच आदमियों से कब्जा कराने की धमकी भी दी है। राठी के गुर्गे पूर्व में भी कारोबारी और उसके भाई को हथियारों के दम पर धमकी दे चुके हैं। धमकी देने के मामले के चलते  जिले के सिडकुल थाने में सुनील राठी और उसके पांच आदमियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है सुनील राठी को कई वर्षो पहले उत्तराखंड की जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया गया था। जहाँ साल 2018 तक राठी बागपत की जेल में बंद था। साल 2018 में जब अंसारी गैंग के बदमाश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को जिस दिन जेल में शिफ्ट किया गया था उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी। उस समय सुनील राठी द्वारा मुन्ना बजरंगी की हत्या करने का इल्जाम खुद पर कबूल किया गया था। जिसके चलते इसके बाद ही राठी को बागपत से दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। फिर बीते साल अक्तूबर में हे उसे एक बार फिर से उत्तराखंड की हरिद्वार जेल लाया गया था ।

संबंधित पोस्ट

વાત કરવાની ના પાડી તો ફ્લાઈટથી પહોંચ્યો યુવતીના ઘરે… 51 વાર સ્ક્રુડ્રાઈવર મારીને કરી હત્યા

Admin

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामला : अदालत में पुलिस ने कहा- “जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीज़ान खान”

Admin

रतलाम के सैलाना कस्बे में माइक की आवाज कम करने को लेकर विवाद

Admin

અમરેલી જિલ્લામાં મોડી રાતે ફાયરિંગની ઘટનાએ ચકચાર મચાવી દીધી છે

Admin

સુરત: છેલ્લા 6 મહિનાથી ગુમ પોલીસ કોન્સ્ટેબલના પરિવારની કમિશનરને રજૂઆત, ન્યાયની માગ

Admin

महाराष्ट्र: दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रांसफार्मर के पुर्जे की चोरी, कीमत चौंका देगी!

Admin
Translate »