भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है। खास बात यह है कि इस सीरीज में खासतौर पर सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी और ऐसा इसलिए क्योंकि तीन साल से टेस्ट मैचों में उनका बल्ला शांत है और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। हालांकि कोहली रन बना रहे थे लेकिन शतक नहीं लगा सके।
इस टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला जोरदार चलेगा
इसके साथ ही पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उम्मीद जताई है कि कोहली इस सीरीज में फॉर्म में वापसी करेंगे। बता दें कि भज्जी ने कहा कि ‘यह समय कोहली के लिए अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाने और वहां जीत दिलाने का है।’ हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘कोहली ने अपने करियर में इतने रन बनाए हैं कि अब लगता है कि हम उनकी फॉर्म को तभी कह सकते हैं जब वह हर बार बल्लेबाजी करने जाएं तो कम से कम 100 रन बनाएं।’ बता दें कि पिछले तीन साल से कोहली का बल्ला शांत है, लेकिन किंग कोहली ने वनडे और टी20 में अपनी फॉर्म वापस हासिल की है और दो शतक भी जड़े हैं। पिछले दो-तीन साल से कोहली ने अपनी लय खो दी थी।
भज्जी ने आगे कहा, ‘अब मुझे लगता है कि ये ऐसी सीरीज है जिसमें कोहली का बल्ला चमकेगा। हम सभी जानते हैं कि जिस दिन उनका बल्ला बोलता है क्या होता है। भारतीय टीम को अगर यह सीरीज जीतनी है तो रन मशीन को रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतनी है
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला नहीं चला था लेकिन हम सभी जानते हैं कि जब विराट कोहली जैसा बड़ा खिलाड़ी फॉर्म में आता है तो वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जाता है। यह समय अपनी टीम को डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल में ले जाने और वहां जीत हासिल करने का है। कोहली को मेरी शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे।’
कोहली 3 साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए
आपको बता दें कि कोहली ने पिछली 10 पारियों में टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है, इसके साथ ही आपको बता दें कि कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। यानी तीन साल तक कोहली टेस्ट में शतक भी नहीं लगा सके। वहीं, कोहली ने 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियां खेली हैं।