Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Entertainment

मनोज बाजपेयी-नेहा की खूबसूरत बेटी Ava को देख फैन्स को लगा झटका, बोले- इसे कहते हैं स्टार किड !

मनोज बाजपेयी की बेटी एवा काफी बड़ी हो गई हैं. एवा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मनोज बाजपेयी वैसे तो पैपराजी के कैमरे में कम ही स्पॉट होते हैं, लेकिन जब होते हैं तो सारी लाइमलाइट वही ले जाते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी बीते दिनों अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी नेहा और बेटी के साथ दिखे. मनोज बाजपेयी की खूबसूरत वाइफ नेहा को तो सभी जानते हैं, जो करीब, फिजा, होगी प्यार की जीत, राहुल और कोई मेरे दिल में है जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं, पर क्या कभी आपने मनोज बाजपेयी और नेहा की बेटी को देखा है? अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कपल की प्यारी सी बेटी भी दिखाएंगे.
बता दें, मनोज बाजपेयी और नेहा की बेटी का नाम एवा नायला है. एयरपोर्ट में मम्मी-पापा के साथ क्यूट एवा भी नजर आईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार से उतरते हैं. फिर एक्टर अपनी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज भी देते हैं. इस दौरान नेहा जहां डेनिम जींस और जैकेट में बहुत कूल लग रही थीं, वहीं एक्टर भी लाइट ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट में हैंडसम नजर आ रहे थे.
बात करें मनोज बाजपेयी की बेटी एवा नायला की तो वे भी चेक्ड प्लाजो पैंट और लूज टी-शर्ट में बहुत प्यारी दिख रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग और हंबल एक्टर”. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “मनोज सर की बेटी कितनी प्यारी है”.एक और लिखते हैं, “एक्टर जिसके जीरो हेटर्स हैं”.

संबंधित पोस्ट

રણબીર કપૂરે ગુસ્સામાં ફેનનો મોબાઈલ ફેંક્યો? વપરાશકર્તાઓએ કહ્યું – અને તેમના વિશે પાગલ બનો

Admin

ऑस्कर पुरस्कार भारत के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जैसा: रामचरण

Karnavati 24 News

સારા અલી ખાને લગ્નના પ્લાન પર કહ્યું અજીબ વાત, કહ્યું- હું એક અંધ-પાગલ વ્યક્તિની શોધમાં છું જે મારી સાથે લગ્ન કરી શકે…

Admin

पत्नी आलिया से सुलह के लिए नवाज का पहला कदम, क्या देंगे रिश्ते को मौका? 100 करोड़ की मानहानि का केस

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद, जाने क्यों?

Admin

इंडियन एथनिक आउटफिट में सनी लियोन ने धमाल मचा दिया

Admin
Translate »