होशियारपुर ट्रक कैंटर को कंट्रोल कर ट्रक कैंटर से 2 ट्रैक्टर व 1 ट्रॉली चोरी कर लिया.
प्रभारी निरीक्षक बलविंदर पाल सीआईए स्टाफ होशियारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम ने जिला होशियारपुर क्षेत्र में लुटेरों व चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रक कैंटर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक कैंटर से 2 ट्रैक्टर व 1 ट्रॉली चुरा ली है.
माननीय वरिष्ठ पुलिस कप्तान होशियारपुर ने प्रेस को प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि दिनांक 08-12-2022 को सी.आई.ए. स्टाफ में एसआई पदस्थ हैं रात्रि गश्त के दौरान पुलिस दल के साथ हरप्रेम सिंह हरियाणा से चौरसी रोड से किशन महतो पुत्र नारायण महतो निवासी ब्रेना थाना सरसी जिला पूर्णिया राज्य बिहार व अफरोज आलम पुत्र मोहम्मद जबर निवासी नटोला थाना अलौली जिला खगड़िया बिहार से गिरफ्तार कर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया. ट्रक कैंटर से ट्रक कैंटर। 2 ट्रैक्टर (एक जॉन डियर 5036 डी और एक एस्कॉर्ट 340 और 1 ट्रॉली) का मामला संख्या 134 दिनांक 08-12-2022 अर्ध 379, 411 बी के रूप में दर्ज किया गया था: पुलिस स्टेशन हरियाणा जिला होशियारपुर। आरोपी पूछताछ की गई है