धनवान भारत पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक मान श्री डॉ. महेबूब अली सैयद जी की अध्यक्षता में कल दिनांक १४ नवम्बर २०२२ को सम्पन्न हुई। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में मान श्री डॉ. महेबूब अली सैयद मान श्री डॉ. अमितकुमार रावल, मान श्री परवेजखान पठाण एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी गुजरात विधानसभा के होने वाले चुनाव लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

previous post