Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

अगर आप भी चाहती हैं की आपके पति आपकी सुनें तो इन तरीकों को अजमा कर देखें।

पति पत्नी में अक्सर कई बातों को लेकर बहस हो जाती हैं। अगर पति या पत्नी में से किसीका गुस्सा तेज़ हो तो बात ओर बिगड़ जाती है।  आपके पति अगर आपकी बात सुनने के लिए ही तैयार न हो तो मुश्किल ओर भी बढ़ जाती है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे के पति से कोई बात मनवानी हो तो क्या किया जाए।

1 )अपने पति से कभी भी बात न शुरू कर दें।  बल्कि सही समय देखकर ही बात करनी चाहिए। पहले उनका मूड देखना चाहिए उसके बाद ही समय और जग्या देखकर ही बात करें।
2 )अगर आपके पति का गुस्सा तेज हो तो उन्हें गोल गोल घुमा कर बातें न करें अगर आप सही और ईमानदार हो तो वे ज़रूर सुनेंगे।
3 )जब भी आप कोई इम्पोर्टेन्ट बात करें तब अपनी टोन का खास ध्यान रखना चाहीए। आप अपनी टोन को निचे रख कर ही बात करें। अपने पति के करीब बैठ कर शांति और मधुर स्वर में बात करें।
4 )गुस्से में हमेशा बात बिगड़ जाती हैं।  इसीलिए हमेशा शांत और गुस्से बिना ही बात करें।

संबंधित पोस्ट

पेट में गैस की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे करें मेथी के बीज का इस्तेमाल

Admin

अगर हैं ये लक्षण, तो समझ जाएं पूरी तरह से डैमेज हो गया है लिवर

Karnavati 24 News

एमपी का एक ऐसा मन्दिर जहां हरसिद्धि देवी मां की मूर्ति दिन में तीन बार रुप बदलती हैं।

मेकअप हटाने के लिए घर पर ही इन चीजों का करें इस्तेमाल, जाने विस्तार से

Admin

घर पर ही इस तरह का फेस पैक बनाकर स्किन को बनाएं चमकदार

Admin

होंठों पर दिखे ये निशान तो हो सकता है कैंसर, न करें नजरअंदाज

Karnavati 24 News
Translate »