Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

सी एम धामी से जुड़ा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह चर्चित जुमला फिर छाया सोशल मीडिया पर

जैसे ही धामी सरकार ने एक्शन लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीपीडीओ की परीक्षा के दौरान हुई धांधलियों पर तीन बड़ी गिरफ्तारियां करी, सोशल मीडिया पर एक बार फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक चर्चित जुमला वायरल होने लगा। जो उन्होंने सी एम धामी को लेकर किया था। लोगों के बीच सी एम धामी के एक्शन की भी चरचा होने लगी।  बताते चले की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा और रैलियों के दौरान मुक्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर ‘फ्लावर नहीं फायर’ है की मिसाल दी थी।  गौरतलब है की ये डायलाग चर्चित फिल्म “पुष्पा” का है। सोशल मीडिया में एक बार फिर यह जुमला वायरल हो गया है। इसके साथ ही साथ धामी सरकार ने करप्शन के जिन जिन मामलों में एक्शन लिया है उनकी भी चर्चा की जा रही है।

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा धांधली में एस टी एफ द्वारा करी गयी इस कार्रवाई को लेकर मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की जो भी व्यक्ति हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसकी जगह सिर्फ जेल में हैं। वीपीडीओ भर्ती परीक्षा धांधली की जांच में तीन गिरफ्तारियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक चालू रहेगा जब तक इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा की जब यह मामला हमारे सामने आया था हमने तभी तय कर लिया था जो कोई भी व्यक्ति भ्रस्टाचार के इस खेल में शामिल होगा उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने एसटीएफ के काम की भी सराहना करी जो की भर्ती परीक्षा धांधली का खुलासा कर रही है। उन्होंने कहा की एस टी एफ ईमानदारी के साथ अच्छा काम कर रही है।

संबंधित पोस्ट

ચેટી ચંડ દિવસની સાંસ્કૃતિક ઉજવણીમાં સિંધી સમાજ સાથે સહભાગી થતા મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ

Karnavati 24 News

સરકારી નોકરીમાટે અનેકદલાલો PK અને RK દ્વારા ચાલતુ નેટવર્ક યુવરજસિંહના ઘટસ્ફોટ બાદ તળાજાના શિક્ષણમા ખળભળાટ

Admin

मनु को जान से मारने की धमकी देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस

Admin

“पीएम मोदी अकेले काफी…”: राहुल गांधी की नीतीश कुमार से मुलाकात पर बोले केंद्रीय मंत्री 

Admin

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आम बजट की खुबिया बताने उत्तराखंड आएँगे

Admin

अजमेर – ड्यूटी को लेकर अपने सीनियर से कर ली सरेआम झडप

Admin