Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

पंजाब के कपूरथला में नगर निगम ने जनता की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ( SWS ) किया शुरू

पंजाब के कपूरथला में नगर निगम ने जनता की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ( SWS ) किया शुरू

पंजाब के कपूरथला में नगर निगम ने जनता की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ( SWS ) शुरू कर दिया गया है । जहां पर प्रापर्टी टैक्स , टीएस- वन , मृत्यु प्रमाणपत्र सहित जनउपयोगी सेवाएं जनता को मिलेंगी । जिसके लिए बाकायदा समय भी निर्धारित किया गया है । यह जानकारी निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने SWS के उद्घाटन उपरांत दी है । उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधाएं ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध होंगी , लेकिन कपूरथला वासियों को निगम की अलग – अलग ब्रांच में माथा पच्ची करने की जरूरत नहीं होगी । इस सिस्टम के जरिये एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं एकसाथ मिलेंगी । जिससे जनता के समय की बचत होगी और उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़ेगा ।
कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि SWS जनता के लिए बेहरत लाभदायक साबित होगा । फिलहाल इसकी एक सप्ताह की कार्यशैली का अवलोकन किया जाएगा । इस दौरान जनता की फीडबैंक के अनुसार पाई जाने वाली खामियों को दूर करके इसे दुरुस्त व प्रभावशाली बनाया जाएगा । जिससे लोगों को अपने काम करवाने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े । उन्होंने बताया कि SWS के नोडल अधिकारी सुपरिंटेंडेंट अमित कालिया होंगे । उन्होंने बताया कि फिलहाल इसमें जन्म – मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग , प्रापर्टी टैक्स शाखा व वाटर सप्लाई व सीवरेज शाखा से संबंधित सुविधाएं मुहैया होंगी । इस नए सिस्टम से संबंधित समस्या का निवारण नोडल अधिकारी करेंगे ।
वहीं नगर निगम के पास काफी लंबे अर्से से कूड़ा डंपिंग स्थल न होने पर कमिश्नर कोई उचित जवाब नहीं दे पाई । बस इतना ही कहा कि डीसी के पास मामला उठाया गया है , उन्होंने एक कमेटी गठित कर दी हैं , जिसके जरिये जल्द ही डंपिंग स्थल की व्यवस्था हो जाएगी । शहर में सफाई सेवको की कमी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही 130 स्वीपर व 45 सीवरमैन की भर्ती भी की जा रही है , जिससे कूड़ा निस्तारण में तेजी आएगी । माल रोड पर फुटपाथ पर लगने वाली रेहड़ियों व निगम की बजाय एक निजी व्यक्ति की ओर से अवैध वसूली पर कमिश्नर ने कहा कि वसूली के बारे में उन्हें नहीं मालूम है । हां , रेहड़ी वालों को नोटिस जारी कर दो दिन का समय दिया गया हैं । यदि उन्होंने रेहड़ियां नहीं हटाई तो निगम कार्रवाई अमल में लाएगा । इस मौके पर ईओ बृजमोहन , एसई राहुल गगनेजा एसडीओ ब्रांच हरजीत सिंह , पीए टू – कमिश्नर मनोज रत्ती , इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह , इंस्पेक्टर भजन सिंह , जूनियर सहायक संजय धीर I

संबंधित पोस्ट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से भरा फॉर्म, कहा- अकाली दल की सरकार में हुआ सूबे का विकास

Karnavati 24 News

ताजमहल देखने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़: सेल्फी के लिए उमड़ा पर्यटकों का सिंपल अंदाज, इतिहास जानने में दिखाई दिलचस्पी

Karnavati 24 News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, लगभग 2 करोड़ वैक्सीन शॉट पात्र लाभार्थियों को किए वितरित

Karnavati 24 News

चाईबासा : जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर ने घाटशिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Karnavati 24 News

36 दिन बाद यूपी में सबसे ज्यादा 135 केस दर्ज: गाजियाबाद के 12 स्कूलों में फैला कोरोना, हरदोई में एक की मौत, एक्टिव केस 600 के पार

Karnavati 24 News

कोई भी ‘दीदी’ जैसा नहीं हो सकता, कभी हमें नौकर नहीं माना: मंगेशकर के घरेलू सहायकों ने कहा

Karnavati 24 News