महाराष्ट्र में वन विभाग के अधिकारियों के लिए आया एक नया फरमान, ड्यूटी पर रहते वक्त अगर आपको कॉल आती है तो आप हेलो की जगह वंदे मातरम कहेंगे। ये मामला आया है मुंबई की राजधानी महाराष्ट्र से जहा नव नियुक्त वन्य मंत्री सुधीर मुंगीतिवार ने नया फरमान जारी किया। उनके इस बयान से काफी लोगो ने समर्थन किया तो कई लोग इस फैसले के विरोध में खड़े है।
जिसमे रजा एकेडमी ने कॉल पर हेलो की जगह वंदे मातरम् के फैसले का पूर्ण रूप से विरोध किया है। ऐसे में रजा एकेडमी के मौलवियों का कहना है की वो इस फैसले का विरोध करते है और वंदे मातरम की जगह कोई और विकल्प दे।
ऐसे में सुधीर मुंगतिवारी ने इस तरह का फैसला आजादी के अमृत मोहत्सव के उपलक्ष्य में सुनाया था ।
मुस्लिम पक्ष के लोगो का कहना की वंदे मातरम की जगह कुछ और विकल्प दिया जाए।