असम के सीएम हेमंत विस्बा का नया फरमान कहा गांव में कोई भी अनजान इमाम आए तो पुलिस को बताए। दरअसल ये फैसला सुनाने के पीछे एक बार कारण है की बीते दिन शनिवार को असम पुलिस ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े। पूछतछ में पता चला दोनो अंतकियो का संबंध अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप और बांग्ला के अंसाररुल्लाह ग्रुप से है। दोनो अंतकी मस्जिद के इमाम है।
गोलपारा के एएसपी वीवी रेड्डी ने पूछताछ में मालूम चला की दोनो आतंकी सीधे तौर से अलकायदा से जुड़े है। घर की तलाशी में संदिग्ध वस्तु, अपतिजनक पोस्टर और भी कई तरह की वस्तुएं बरामद की गई है। ऐसे में दोनो के फोन सिम कार्ड और आईडी कार्ड को जब्त कर लिया गया।
पूछताछ में दोनो ने कबूल किया की बांग्लादेश से आए आतंकियों की दोनो ने मदद की और उसे राशन पहुंचाया। दोनो राज्य में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए कोशिश कर रहे थे। दोनो एक्यूआईएस के सदस्य है।