Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा : कांग्रेस के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा हो गया था खत्म

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला कि कांग्रेस पार्टी के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था. किसी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी आवाज उठाई. 2014 के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में आनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना प्रारम्भ कर दिया है. इसी बीच बीजेपी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पांवटा साहिब में एक जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने बोला कि पांवटा साहिब एक ऐतिहासिक नगरी है. यहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन के साढ़े 4 वर्ष बिताए, उनके बड़े साहिबजादे का जन्म भी यहीं हुआ था, यहां से उन्होंने एक लड़ाई भी लड़ी. जहां उन्होंने इतना समय बिताया ऐसे पवित्र जगह को नमन करता हूं.

भाजपा अध्यक्ष ने बोला कि विकास की बातें हौसला के साथ लोगों के सामने करने की ताकत केवल बीजेपी में ही है. कांग्रेस पार्टी के नेता कभी भी छाती ठोंककर ये नहीं कह सकता कि उन्होंने जनता के लिए काम किए हैं. जो जमीन पर रहकर लोगों की सेवा करता है, वही विकास की बातें कर सकता है.

उन्होंने बोला कि आज जब हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, तो यहां मैं देख रहा हूं कि यहां मौजूद अधिकांश लोगों की औसत उम्र 50 साल है, इसका अर्थ है कि हममे से अधिकतर लोगों को 2047 भी देखना है. इसलिए हमें हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठना है. हमें विकसित हिंदुस्तान और विकसित हिमाचल बनाना है. हमें आत्मनिर्भर हिंदुस्तान और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना है.

पंच प्रण के साथ बढ़ना है आगे

इसी बीच जेपी नड्डा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र के द्वारा लाल किले में दिए गए भाषण का उल्लेख किया और 5 प्रण को दोहराया. उन्होंने बोला कि 15 अगस्त को पीएम मोदी जी ने 5 प्रण की बातें कही हैं. ये पंच प्रण हैं- विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और कर्तव्य की भावना. हमें इन पंच प्रण के साथ आगे बढ़ाना है.

उन्होंने बोला कि आज हिंदुस्तान बदल गया है. जितना काम किसानों के लिए पीएम मोदी जी की गवर्नमेंट ने किया है, इतना काम किसी भी गवर्नमेंट ने नहीं किया है. मोदी गवर्नमेंट में कृषि बजट 4 गुना बढ़ा है. 2014 में ये मात्र 33 हजार करोड़ रुपए सालाना था, वहीं आज ये बढ़कर 1 लाख 33 हजार करोड़ रुपए हो गया है.

जेपी नड्डा ने बोला कि पहले हमारा राष्ट्र डिफेंस का सामान आयात करता था, जबकि अब हम निर्यात कर रहे हैं. अब राष्ट्र का निर्यात 6 गुना बढ़ चुका है. उन्होंने बोला कि हमें ये पहचानने की आवश्यकता है कि ठीक लोगों के कुर्सी पर आने से क्या फर्क पड़ता है. हिमाचल प्रदेश में ठीक लोगों को कुर्सी मिलती है, तो प्रदेश टीकाकरण में नंबर एक बनता है. आज हिमाचल में सड़कें बनी हैं, घर-घर में पानी पहुंचा है.

कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने बोला कि कांग्रेस पार्टी के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था. किसी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी आवाज उठाई. 2014 के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया. उन्होंने बोला कि अटल जी ने हिमाचल को 10 साल के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था. लेकिन मनमोहन सिंह ने आते ही 7 वर्ष बाद वह पैकेज समाप्त कर दिया था.

उन्होंने बोला कि अटल जी ने 2002 में रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था. 2004 में हमारी गवर्नमेंट चली गई. फिर 2004 से 2014 तक वो 10 किमी में से मात्र 1,300 मीटर ही बन पाया. अटल जी के सपनें को साकार करते हुए मोदी जी ने मात्र 6 वर्ष में ही अटल टनल को पूरा किया. आज वह टनल हमारे डिफेंस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा रास्ता बन चुकी है.

संबंधित पोस्ट

સંજેલી તાલુકા પંચાયત કચેરી ખાતે કેન્દ્રીય મંત્રીની અધ્યક્ષતામાં મહત્વની બેઠક યોજાઇ

Admin

क्या ? भाजपा दिखा रही है काले झंडे भारत जोड़ो आंदोलन को

असम के सीएम का बयान सभी धर्म के लोगो को करनी होगी एक ही शादी

Admin

મલ્ટીનેશનલ ઓનલાઈન શોપિંગ પ્લેટફોર્મ સામે લડત આપવા હુંકાર ચેમ્બરના હોલમાં વેપારી-ઉદ્યોગકારોને સ્પર્શતા પ્રશ્નોની ચર્ચા કરાઈ

आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन

Admin

‘दुनिया जानती है रिमोट किसके पास है, खड़गे सिर्फ नाम के अध्यक्ष’: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

Admin