Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ ही शुक्रवार को खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच का पूर्व संध्या पर हुआ है।चयनकर्ताओं ने पहले टी20 और सीरीज के आखिरी दो टी20 के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। पहले टी20 की टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। टी20 सीरीज के मुकाबले 7, 9 और 10 जुलाई को साउथैम्पटन, बर्मिंघम और नॉटिंघम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई को होगा। तीन मुकाबले 12, 14 और 17 जुलाई को ओवल, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेले जाएंगे। टी20 टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। जो टीम आयरलैंड दौरे पर खेली थी उसके अधिकांश खिलाड़ियों को पहले टी20 के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 की टीम से रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर को बाहर रखा गया है। उनकी जगह विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। ये सभी खिलाड़ी टेस्ट मैच की टीम में शामिल हैं। वनडे टीम में टी20 टीम से इतर शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में भी वापसी हुई है। पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन,रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक 3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

संबंधित पोस्ट

वॉर्नर टेस्ट मैच से बाहर, यह है मेच से बहार होने का कारण

Admin

रिद्धिमान साहा को धमकी देने के आरोप में क्रिकेट पत्रकार बोरिया मजूमदार पर 2 साल का बैन लगा

LSG vs RCB: IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली, गौतम गंभीर पर 100% मैच फीस का जुर्माना

Admin

क्यों MI सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ?: 5 वजहों से IPL चैंपियन को लगा बड़ा झटका

Karnavati 24 News

रोहित बने टेस्ट कप्तान पुजारा-रहाणे सहित इन खिलाडियों को किया बहार

Karnavati 24 News

GT vs RCB Fantasy 11 Guide: हार्दिक पांड्या के 7 मैचों में 305 रन, दिनेश कार्तिक को भी मिल सकते हैं अंक

Karnavati 24 News
Translate »