उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के थानमंडी थाना क्षेत्र में कन्हियालाल नामक एक आदमी को धारदार हथियारों से उसका गला रेत दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की दो व्यक्ति हथियार लेकर टेलरिंग शॉप में घुसे उन्होंने कन्हियाला को जबरदस्ती मारा और उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद स्थानीय दुकानें बंद कर दी गई है, इलाके के लोगो में आक्रोश बना हुआ हुआ।
स्थानीय लोगो इस घटना का काफी विरोध कर रहे है, लोगो में काफी तरह के सवाल बने हुए है।
इस घटना की निंदा देश का हर नागरिक कर रहा, स्थानीय लोगो ने कन्हियालाल के समर्थन काफी नारेबाजी की।
वैसे दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और कन्हियालाल के परिजनों ने फांसी देने की मांग की।
आपको बताते है क्यू कन्हियालाल की हत्या की गई असल वजह क्या थी। ।
