Harsh bharti update :
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को शायद ही कोई ऐसा होगा जो उनको नही जानता बाकी इनके कॉमेडी के दीवाने दुनियाभर में है।
बात करे भारती और हर्ष की तो अप्रैल महीने में दोनो ने एक बच्चे
को जन्म दिया। जिसका नाम दोनो ने अभी तक जग जाहिर नहीं किया था। पर कुछ दिन पहले भारती ने अपने ब्लॉग और लाइव में अपने बेटे का नाम बताया, उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है।
जिसका मतलब “टारगेट या अपने लक्ष्य तक पहुंचना है।
दोनो को अपने बेटे से काफी प्यार है।
दोनो आजकल पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे है, शूट से पूरी तरह ब्रेक लेने के बाद दोनो सिर्फ अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रहे है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनो ही पेरेंट्स हुड के अपने एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आ रहे है।
दोनो ही कपल बॉलीवुड और टेलीविजन के सबसे प्यारे कपल माने जाते है। । ।
