KGF चैप्टर 2 Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ को फैंस ने ईदी दी है. ईद के मौके पर यश यानी रॉकी भाई पर लोगों ने प्यार बरसाया है. ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन की कमाई में तीन गुना का उछाल देखा गया है। अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
रॉकी भाई को फैंस ने दिया ईद का तोहफा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘केजीएफ 2’ को ईद की छुट्टी का फायदा मिला है। फिल्म ने शुक्रवार, शनिवार 7.25, रविवार 9.27, सोमवार 3.75 और ईद के दिन यानी मंगलवार को 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म के कलेक्शन में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तीन गुना ज्यादा इजाफा हुआ है.
KGF 2 ने दी आमिर खान की ‘दंगल’ को टक्कर
तरण आदर्श ने यह भी बताया कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। ‘दंगल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ का कलेक्शन किया। आज यानि बुधवार को ‘केजीएफ 2’ कमाई के मामले में ‘दंगल’ को भी मात देगी।
ओटीटी पर रिलीज होगी यश की फिल्म
गौरतलब है कि यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक ‘KGF चैप्टर 2’ के डिजिटल राइट्स OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime ने खरीद लिए हैं। फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज डेट ऑन ओटीटी’ 27 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।