Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

हैप्पी बर्थडे हिटमैन : गरीबी में बीता बचपन, टेस्ट डेब्यू पर बनाया शतक, 5 आईपीएल जीतने वाले इकलौते कप्तान

 

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। ‘हिटमैन’ रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक बनाए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम दर्ज है. आइए जानते हैं रोहित से जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्ड।

गरीबी में बचपन
रोहित का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उनके पिता, गुरुनाथ शर्मा, ट्रैवल कंपनी की देखभाल करते थे। रोहित के पिता की आय अधिक नहीं थी, इसलिए उनका पालन-पोषण बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने किया। रोहित ने 1999 में अपने चाचा की आय से एक क्रिकेट कैंप में क्रिकेट खेलना शुरू किया। हिटमैन को पहला क्रिकेट बैट उनके चाचा ने दिया था।

उस समय रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने कहा था कि आप अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल कर लें, क्योंकि लाड वहां बतौर कोच काम कर रहे थे। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ताकि रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके।

स्पिन की शुरुआत
रोहित ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी लेकिन बाद में कोच दिनेश लाड की सलाह पर बल्लेबाजी करने लगे। फिर रोहित 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और बाद में लाड ने उन्हें ओपनिंग के लिए भेजना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित पहले ही मैच में शतक जड़ चुके थे। तब से रोहित ने क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं।

2007 में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण
2007 के आयरलैंड दौरे पर रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए पहला वनडे खेलने का मौका मिला। हालांकि उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ सकी. इसके बाद रोहित को 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हिटमैन को पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। भारत ने 37 रन से मैच जीत लिया और शर्मा जी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली थी.

2013 में टेस्ट डेब्यू
हिटमैन को वनडे और टी20 क्रिकेट में छाप छोड़ने के पूरे 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। रोहित ने 9 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उस मैच में रोहित ने 177 रनों की पारी खेली थी. अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने विंडीज के खिलाफ शतक बनाया था।

कप्तान के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड बेहतरीन
बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है और 37 मैच जीते हैं। भारत को सिर्फ 6 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम के लिए 56.20 प्रतिशत मैच जीते हैं। वह पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

रोहित ने पूर्णकालिक भारतीय कप्तान बनने के बाद से एक भी मैच नहीं हारा है। उन्होंने लगातार 14 मैच जीते हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम इंडिया को हिटमैन से खिताब जीतने की काफी उम्मीदें हैं.

रोहित के कुछ खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा भारत के उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाया है। उनके अलावा भारत के लिए सिर्फ सुरेश रैना और केएल राहुल ही ऐसा कर पाए हैं.
रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे, जो एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में अब तक एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। फिर रोहित ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के लगाए।
वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजों ने अब तक 8 बार दोहरे शतक जड़े हैं। जिसमें से रोहित शर्मा 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं. रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल और फखर जमान ने 1-1 बार दोहरा शतक बनाया है।
वनडे में एक पारी में 33 चौके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने यह रिकॉर्ड 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान बनाया था। इस सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में 25 चौके लगाए हैं।
रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में टी20 शतक लगाया था. जो डेविड मिलर के साथ टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।
रोहित का टी20 में भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने टी20 में 4 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का चौथा शतक लगाया था, टी20 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया है। भारत के लिए रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल के नाम 2 टी20 शतक हैं।
पहली टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता था। यह रिकॉर्ड भारत के केवल 4 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली, रविचंद्रन अश्विन, पृथ्वी शॉ के नाम है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. शर्मा ने 125 मैचों में 3313 रन बनाए हैं।

संबंधित पोस्ट

टी20 क्रिकेट टीम में नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह !

IND Vs AUS / अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में फिर बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया चल सकती है इंदौरवाली चाल

Karnavati 24 News

आज गुजरात से कोलकाता की भिड़ंत: 6 मैचों में 5 जीत के साथ गुजरात टॉप पर, कोलकाता सिर्फ 3 मैच जीत सका

Karnavati 24 News

IPL 2023 પછી નિવૃત્ત નહીં થાય ધોની, CSKના કેપ્ટને માર્યો યુ ટર્ન, 2025 મેગા ઓક્શન સુધી રહેવાની આશા

Karnavati 24 News

IPL 2023: લખનૌની જીતમાં પૂરન બન્યો ‘પ્લેયર ઓફ ધ મેચ’, વાંચો છેલ્લી ઓવરની રોમાંચક વાતો

Admin

Pro Kabaddi: पवन के सुपर 10 की बदौलत बुल्स को मिली जीत

Karnavati 24 News