Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

Gold price today : एक महीने के निचले स्‍तर से चढ़ा Gold का भाव, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम का रेट

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से बुधवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Prices) में उछाल आया. सोने का भाव एक महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया था, जो वापस चढ़ रहा है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 9.10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 50,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, जो बाद में 50,947 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेडिंग कर रहा है. इससे पहले सोने के भाव लगातार गिरावट से एक महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गए थे. आज सुबह MCX पर सोने के रेट में 0.25 फीसदी का उछाल दिखा है.

रूस और यूक्रेन में युद्ध समाप्‍त होने की संभावनाओं के चलते सोने का भाव एक दिन पहले 1.2 फीसदी गिरकर 50,354 रुपये तक चला गया था. यह एक महीने का सबसे कम भाव है.

चांदी भी चमकी, बढ़ गए रेट

MCX पर बुधवार को चांदी के वायदा भाव में 0.23 फीसदी से भी ज्‍यादा का उछाल दिखा, जिससे चांदी के रेट एक बार फिर 67 हजार के पार पहुंच गए. सुबह चांदी का वायदा भाव 67,102 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इससे पहले लगातार गिरावट से चांदी के रेट 67 हजार से नीचे पहुंच गए थे.

ग्‍लोबल मार्केट में भी बढ़े दाम

ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने के रेट पिछले कुछ सत्र में 2 फीसदी गिरने के बाद आज 0.1 फीसदी चढ़ गए. सोने का हाजिर भाव इस आज 1,920.6 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. मंगलवार को यह 1.8 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 28 फरवरी के बाद सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गया था.

ग्‍लोबल मार्केट में चांदी के रेट भी आज चढ़ गए हैं. चांदी का हाजिर मूल्‍य आज 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 24.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

युद्ध खत्‍म होता है तो और सस्‍ता होगा सोना

एक्‍सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्‍म होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं. अनुमान है कि अगले 50 दिनों में ग्‍लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,892 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने का अनुमान है. भारतीय बाजार में चांदी 66,550 रुपये के आसपास ट्रेडिंग करने का अनुमान है, जबकि सोना 50,550 रुपये तक सस्‍ता हो सकता है.

रिकॉर्ड से अब भी 4,700 रुपये सस्‍ता सोना

सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद इसका रेट अपने रिकॉर्ड हाई से अभी करीब 4,700 रुपये सस्‍ता है. साल 2020 में सोना 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंच गया था. अभी सोने का भाव 51 हजार के करीब है, जो रिकॉर्ड से करीब साढ़े चार हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा है.

संबंधित पोस्ट

टेक्नो ने लॉन्च किया फैंटम एक्स: इसमें मिलेगा कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज होगा; कीमत रु.25999

Karnavati 24 News

सोने में निवेश: 20 जून से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 5,041 रुपये में मिलेगा 1 ग्राम सोना

Karnavati 24 News

દારૂની પાર્ટીઓ કરતા વિદ્યાર્થીઓ સામે કાર્યવાહીઃ નર્મદ યુનિવર્સિટીએ વિદ્યાર્થીઓની હોસ્ટેલની સદસ્યતા રદ કરી, તેમને પરીક્ષા આપવા પર પણ પ્રતિબંધ મૂક્યો – ગુજરાત સમાચાર

Gujarat Desk

एक बिजनेसमैन ने बदली 650 महिलाओं की किस्मत: सिलाई की ट्रेनिंग देकर बनाया आत्मनिर्भर, फ्री बसें लगाई; सैलरी पर प्रतिमाह 2 करोड़ खर्च – Pali (Marwar) News

Gujarat Desk

सोने-चांदी में गिरावट जारी: सोना 51 हजार और चांदी 61 हजार के नीचे गिरा, कैरेट के हिसाब से जानें सोने की कीमत

Karnavati 24 News

आखिर भारत के खिलाफ एक साथ सभी ने क्यों किया पाकिस्तान का समर्थन? क्या राष्ट्रविरोधी ताकतों की साजिश

Karnavati 24 News
Translate »