केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वहां CRPF ग्रुप सेंटर में वे सेना के जवानों के साथ होली खेलेंगे। इसके बाद शाह प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। चुनाव के लिहाज से उनका ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
गृह मंत्री 19 मार्च को CRPF के 83वें फाउंडेशन-डे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां सुरक्षा एजेंसियों के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के तहत रणनीति बनाने को लेकर बैठक करेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वे अमरनाथ भी जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 महीनों में शाह का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे अक्टूबर में 5 दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे।
जम्मू में सुरक्षा को लेकर शाह की हाई लेवल मीटिंग
होली के अगले दिन शाह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। मीटिंग में पुलिस, CRPF, सेना, इंटेलिजेंस के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। दो साल के ब्रेके के बाद यह यात्रा इस साल होने जा रही है।
कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर भी हो सकती है चर्चा
जम्मू-कश्मीर में अगले 8 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। इसके बाद से पंच-सरपंचों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। कई सरपंचों की टारगेट किलिंग की गई। इस महीने ही दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने तीन सरपंचों की हत्या कर दी। इस मुद्दे पर भी शाह सुरक्षा एजेंसियों के साथ चर्चा कर सकते हैं।