Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

विश्व किडनी दिवस: वेबिनार चर्चा सत्र में ढाई हजार से ज्यादा चिकित्सक हुए शामिल

राष्ट्र में हर वर्ष लाखों लोग गुर्दा रोग से पीड़ित मिल रहे हैं. इन रोगीों को समय पर जाँच और उपचार न मिले तो स्थिति क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) की ओर बढ़ती है. किडनी की कार्यशैली ठप होने से पहले परंपरागत चिकित्सा के जरिए इसे बचाया जा सकता है. वहीं, वेबिनार चर्चा सत्र में ढाई हजार से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए. बृहस्पतिवार को विश्व किडनी दिवस पर राजधानी में चिकित्सकों ने कहा कि उम्रष चिकित्सा के जरिए गुर्दा रोगियों को फायदा मिल सकता है.

 

उम्रष मंत्रालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीसी कटोच ने कहा कि राष्ट्र में करीब एक करोड़ लोग हर वर्ष किडनी से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त मिल रहे हैं. इसमें आधुनिक जीवनशैली का एक बड़ा और गंभीर सहयोग है. खाद्य पदार्थों को लेकर लोगों को हकीकतेत रहना बहुत जरूरी है.

चिकित्सकों ने बताया कि गोक्षुर, वरुण, गुडुची, पुनर्नवा, कासनी, तुलसी, अश्वगंधा और आंवला जैसी औषधियों के सेवन से किडनी की कार्यप्रणाली में सुधार होता है. वेबिनार इनकमोजक एमिल फॉर्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेसंदेह डॉ संचित लज्जाा ने बताया कि फास्ट फूड खासतौर पर तले हुए क्रिस्पी की तरफ लोगों का अधिक झुकाव रहता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इन पर लगी काले रंग की क्रिस्पी परत गुर्दे को हानि पहुंचाती है.

समय पर नहीं मिल पाते हैं इशारा
मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेसंदेह डॉ भीमा भट्ट ने कहा कि शुरू में किडनी बीमारियों के इशारा नहीं मिल पाते हैं, लेकिन कुछ महीने या फिर वर्ष बाद यह एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है. उम्रर्वेद चिकित्सा के जरिए समय पर उपचार शुरू करने से गुर्दे बचाए जा सकते हैं.

वर्ष में कम से कम एक बार कराएं जाँच
एम्स में इनकमोजित एक अन्य कार्यक्रम में नेफ्भूमिकाॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल ने कहा कि किडनी से जुड़ी बीमारियां किसी भी इनकमु में हो सकती हैं. अधिकतर मामलों में यह 40 या उससे अधिक इनकमु में देखने को मिल रही है. समय पर उपचार न मिलने से बीमारी बढ़ती जाती है. उन्होंने राय दी कि वर्ष में कम से कम एक बार लोगों को किडनी जाँच जरूर करानी चाहिए.

संबंधित पोस्ट

मटर पनीर – खाओ स्पेशल सब्जी बना कर अपने घर पर

Admin

Digestion: युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़

Karnavati 24 News

घर पर आप भी कर सकते हैं पार्लर जेसा पेडीक्योर, अपनाएं आसान स्टेप्स

Admin

प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि को करें ये उपाय

Karnavati 24 News

विटामिन और मिनरल्स जैसे फायदे आपको इस फल में मिल जाएंगे

Karnavati 24 News

बर्फ से चेहरे की मसाज करने के होते हैं कई फायदे, गर्मी में मिलती है ठंडक

Karnavati 24 News
Translate »