Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A03 डुअल कैमरा लेंस के साथ आता है. इसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का लेंस है जबकि सेकेंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
सैमसंग ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A03 लॉन्च किया है, जिसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. Galaxy A03 तीन कलर्स- ब्लैक, रेड और ब्लू में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3 जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट के लिए 10,499 रुपए और 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट के लिए 11,999 रुपए है. यह रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और खास ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध होगा. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. डिवाइस एक पावरफुल ऑक्टा-कोर 1.6 गीगा हट्र्ज प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 4 जीबी तक रैम है. Galaxy A03 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है.

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के डिप्टी जनरल मैनेजर अक्षय एस राव ने एक बयान में कहा, यह स्टाइलिश स्मार्टफोन ट्र 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेगमेंट के टॉप 6.5-इंच डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है. Galaxy A03 हमारे उन कस्टमर्स के लिए एक फुल पैकेज ऑफर करता है जो एक ही समय में एक्सप्लोर करने और बेहतर परफॉर्मेंस पाने के लिए उत्सुक हैं.

Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A03 में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक टी606 ऑक्टा-कोर चिपसेट है. गैलेक्सी A03 में 4GB तक रैम दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है.
गैलेक्सी A03 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. डिवाइस वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है. गैलेक्सी A03 को Android 11 और One UI Core 3.1 मिलता है.
गैलेक्सी A03 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है.
सैमसंग गैलेक्सी A03 डुअल कैमरा लेंस के साथ आता है. प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का लेंस है जबकि सेकेंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
कैमरे में लाइव फोकस फीचर भी है जो बोकेह इफेक्ट ऑफर करता है. Galaxy A03 में ब्यूटी मोड के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है.
गैलेक्सी A03 में ऑटोमैटिक तौर पर वाइड-एंगल पर स्विच करके ग्रुप सेल्फी क्लिक करने के लिए ‘स्मार्ट सेल्फी एंगल’ फीचर भी है.
बता दें कंपनी ने हाल ही में Galaxy A03 कोर को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के बड़े इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है. हुड के तहत, कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन पावरफुल ऑक्टा-कोर यूनिसोक एससी9863ए प्रोसेसर से ऑपरेट होता है, Galaxy A03 कोर कस्टमाइज्ड परफॉर्मेंस, स्मूद मल्टीटास्किंग और कई ऐप का उपयोग करते हुए भी पावर की खपत को कम करता है. Galaxy A03 कोर ब्राइट तस्वीरों के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है.

संबंधित पोस्ट

PHOTOS में दुनिया का पहला अंतरिक्ष होटल: 2025 में 28 यात्रियों के साथ लॉन्च किया गया, अंतरिक्ष प्रशंसकों के सपने होंगे साकार

भारत NCAP को मिली मंजूरी: सरकार की क्रैश टेस्ट रेटिंग तय करेगी कार कितनी सुरक्षित, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

Karnavati 24 News

वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार: मौत के 5 घंटे बाद क्षतिग्रस्त हुई इंसान की आंखें, वैज्ञानिकों ने लौटाई रोशनी

Karnavati 24 News

WhatsApp Update: વોટ્સએપે એડ કર્યું અદ્ભુત ફીચર, હવે ફોટોમાંથી કોપી થશે ટેક્સ્ટ, જાણો વિગતો

Karnavati 24 News

साल 2022 में 37,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बनाएंगे Samsung और Apple, जानिए क्या है प्लानिंग

Karnavati 24 News

Asus ROG Phone 7 સિરીઝ લોન્ચ, 16GB RAM અને 512GB સ્ટોરેજ, જાણો કિંમત સહિત સમગ્ર વિગતો

Admin