Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

‘कौन देख रहा है आपका फेसबुक प्रोफाइल’ जैसे दावों पर न करें भरोसा, फेसबुक का कहना – ‘कोई नहीं दे सकता यह जानकारी’

Social Media Trick : फेसबुक (Facebook) के बिना सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म की कल्पना नहीं की जा सकती. बेशक पिछले कुछ महीनों में इसके यूजर्स की संख्या घटी है, लेकिन अब भी सोशल मीडिया में इसी का राज है. हालांकि इस प्लेटफॉर्म की एक बड़ी समस्या अनजान लोगों द्वारा आपके प्रोफाइल पर ताक-झांक करना है. लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनके प्रोफाइल पर किस-किस ने विजिट किया है. इसी को देखते हुए कई मैसेज सर्कुलेट हो जाते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि आप इस तरह चेक कर सकते हैं कि आपका प्रोफाइल किसने देखा है. क्या आप भी ऐसे दावों पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो इस खबर को जरूर पढ़ें.

इस तरह का किया जाता है दावा
सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर ब्लॉग (Blog), वेबसाइट (Website) और कई अन्य प्लेटफॉर्म पर दावा किया जाता है कि आप इन आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका प्रोफाइल (Profile) किसने देखा है. इस क्रम में बताया जाता है कि सबसे पहले आप किसी ब्राउजर पर फेसबुक लॉगिन (Facebook login) करें. इसके बाद आपको पेज पर राइट क्लिक करना है और फिर व्यू पेज सोर्स (View Page Source) पर क्लिक करना है. दावे में कहा जाता है कि व्यू पेज सोर्स पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलता है उस पर आपको CTRL+F प्रेस करना होगा. अब आपको BUDDY_ID टाइप करके सर्च करना होगा. इसके बाद आपके सामने उन लोगों की 15 अंकों की आईडी सामने आ जाएगी, जिन्होंने आपके प्रोफाइल पर विजिट किया है.
क्या है दावे की हकीकत
ऊपर जिस दावे का जिक्र हमने किया है, वो पूरी तरह से गलत (False) है. ऐसा कोई तरीका है ही नहीं. खुद फेसबुक (Facebook) इस बात को स्पष्ट कर चुका है कि आप किसी भी तरीके से ये पता नहीं कर सकते कि आपके प्रोफाइल पर किसने विजिट किया है. फेसबुक यहां तक दावा करता है कि कोई थर्ड पार्टी ऐप भी इसका पता नहीं लगा सकती. फेसबुक यूजर्स से भी कहता है कि कभी कोई ऐसा ऐप या तरीका मिले जिससे पता चल सके कि आपके प्रोफाइल पर किसने विजिट किया है तो इसकी रिपोर्ट हमें जरूर करें.
ये भी पढ़ें

संबंधित पोस्ट

यूजर्स की गोपनीयता बढ़ी तो कमाई घटी, ट्रैकिंग रोकने वाले एपल, गूगल के फीचर ने दिया मेटा को बड़ा झटका

Karnavati 24 News

टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च: एसयूवी को 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज , बुकिंग आज से शुरू

Admin

Apple ने पेश किया iOS 16: iPhone अब वीडियो पर लाइव टेक्स्ट मैसेज भेज सकेगा, नए अंदाज में नोटिफिकेशन भी मिलेंगे

Karnavati 24 News

सरकार Apple यूजर्स को अपने गैजेट्स को तुरंत अपडेट करने के लिए क्यों कह रही है?

Karnavati 24 News

अब ‘डॉन पापा का फरिश्ता, क्राइम मास्टर गोगो’ नहीं कर पाएगा आपको कॉल, ऐसे कॉल्स से जल्द निजात दिलाएगा TRAI

Karnavati 24 News

Truke Buds A1 લોન્ચ, ઓછી કિંમતે ANC જેવા ફીચર્સ, Amazon પર થશે સેલ

Admin