Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

सिक्योरिटी अलर्ट! कहीं इनमें से एक तो नहीं आपके अकाउंट का पासवर्ड? फटाफट कर डालें चेंज

नॉर्डपास की तरफ से जारी लिस्ट में पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम नाम शामिल हैं. इसलिए, यदि आप यहां बताए गए किसी भी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे तुरंत बदल दें.
सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी (Security Solutions Company) नॉर्डपास (NordPass) ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पासवर्ड्स (common passwords) की लिस्ट जारी की है. ये कंपनी हर साल ‘टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स’ (Top 200 Most Common Passwords) की लिस्ट जारी करती है. लिस्ट में ऐसे पासवर्ड शामिल हैं जिन्हें हैकर्स और Cyber Criminal केवल चंद मिनटों में ही हैक कर सकते हैं. हैकर्स के लिए इन पासवर्ड्स का पता लगाना बेहद आसान है. ऐसे में अगर आप बिना सोचे समझे अपने अकाउंट का पासवर्ड सेट करते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि छोटी सी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. नॉर्डपास की तरफ से जारी लिस्ट में पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम नाम शामिल हैं. इसलिए, यदि आप नीचे दिए गए किसी भी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे तुरंत बदल दें.

कमजोर पासवर्ड की लिस्ट में अभिषेक, विशाल, आदित्य, अंजलि, अर्चना, अनुराधा, आशीष, दीपक, दिनेश, गणेश, गायत्री, हनुमान, गौरव, हरि ओम, हर्ष, कृष्णा, खुशी, कार्तिक, महेश, लक्ष्मी, सुंदर, मनीष, मनीषा, नवीन, निखिल, प्रियंका, प्रकाश, पूनम, प्रशांत, प्रसाद, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, रश्मि, राहुल, राजकुमार, राकेश, रमेश, राजेश, साई राम, सचिन, संजय, संदीप, सुरेश, संतोष, सिमरन, संध्या जैसे नाम शामिल है. यानी आप पासवर्ड में अपना या किसी का नाम रखते हैं तो ये कतई सेफ नहीं है.

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्या होता है?
ज्यादातर लोग पासवर्ड के रूप में अपना नाम, बर्थ डेट, फोन नंबर या दूसरी पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे पासवर्ड को कुछ ही मिनटों में, कभी-कभी सेकंडों में हैक किया जा सकता है.

एक सिक्योर पासवर्ड की बात करें तो साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि एक स्ट्रॉन्ग और सिक्योर पासवर्ड में लेटर, नंबर्स, स्पेशल कैरेक्टर और बहुत कुछ शामिल होता है. ऐसा मुश्किल पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो सकता है लेकिन यह आपके अकाउंट, पैसे और पर्सनल डेटा को सिक्योर कर देगा.

अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे सेट करें?
इसे लेटर, संख्या, स्पेशल कैरेक्टर और दूसरी चीजों का कॉम्बीनेशन बनाएं.
कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी को पासवर्ड जैसे नाम, फोन नंबर, बर्थ डेट आदि के रूप में इस्तेमाल न करें.
अपना पासवर्ड बार-बार बदलें.
कभी भी एक ही पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल न करें.
कभी भी दो अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें.
पासवर्ड के साथ, स्ट्रॉन्ग सुरक्षा के लिए फेस रिकग्निशन लॉक सेट करने का प्रयास करें.

संबंधित पोस्ट

WhatsApp पर वॉइस मैसेज के लिए आए 6 धांसू फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़

Karnavati 24 News

एलियंस के मिलने की संभावना बढ़ी: नासा का दावा- हमारे सौर मंडल के अलावा 5000 ग्रह, 65 हाल ही में खोजे गए; पृथ्वी जैसे 200 ग्रह

Karnavati 24 News

कम्यूनिटी से गूगल ड्राइव स्टोरेज तक WhatsApp में आ रहे हैं ये टॉप 5 फीचर्स, आपके लिए होंगे काफी यूजफुल

Karnavati 24 News

जापान सागर के ऊपर रहस्यमय तरीके से गायब हुए इतने फाइटर जेट

Karnavati 24 News

Amazon पर शुरू हुई ग्रैंड गेमिंग डेज सेल, सस्ते में लैपटॉप खरीदने का शानदार मौका, देखें डील्स और ऑफर्स

Karnavati 24 News

भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Zero 5G! 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से होगा लैस

Karnavati 24 News
Translate »