Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचारदेश

जनवरी को तमिलनाडु में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन, सीएम एमके स्टालिन ने की घोषणा

 

देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। जिसको देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की है। सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि 23 जनवरी (रविवार) को पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 21 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से 705 लोगों की मौत हो गई है।

 

संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान राज्य में स्कूल कॉलेज, ऑफिस बाजार, मॉल, स्पा सभी बंद रहेंगे। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इससे पहले राज्य में 9 जनवरी और 16 जनवरी को भी संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके अलावा राज्य में राज 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू है।
देश में कोरोना का हाल:
देश में हालांकि रिकवरी रेट भी बढ़ी है, भारत में बीते 24 घंटों में 2,51,777 लोग रिकवर हुए हैं। देश में आज कल से 29,722 अधिक केस सामने आए हैं। 20 जनवरी को कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे। देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटि रेट 17.94 हो गया है।
देश में ओमिक्रॉन का हाल:
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले 9,692 हो गई है। ओमिक्रॉन के कुल मामलों में कल से 4.36% की वृद्धि हुई है। देश में एक्टिव केसों की कुल 20 लाख 18 हजार 825 है। बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या 94 हजार 774 बढ़ी है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4,88,396 है। वहीं कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,60,43,70,484 है। देश में अब तक कोरोना से 3,60,58,806 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्तिथि:
बीते दिनों राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई, गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे।
– शुक्रवार को 24,383,
– शनिवार को 20,718,
– रविवार को 18,286,
– सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।

 

संबंधित पोस्ट

31 मई तक देश में आएगा मानसून: केरल से 100 किमी दूर है मॉनसून, लेकिन इस बार गरज के साथ प्रवेश की संभावना कम है।

Karnavati 24 News

गोरखपुर में सीएम योगी ने डाला एमएलसी को वोट: 21 बूथों पर आज 3240 मतदाता करेंगे वोट, सीसीटीवी से होगी निगरानी

Karnavati 24 News

मौसम विभाग का पहला अनुमान: लगातार चौथे साल सामान्य रहेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, उत्तर भारत में होगी औसत से ज्यादा बारिश

Karnavati 24 News

दो दिन बाद घटे कोरोना के मामले: पिछले 24 घंटे में 6,518 नए मामले, 5 की मौत; महाराष्ट्र में मिले 4 ओमाइक्रोन मरीज

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: साई धाम में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

Karnavati 24 News

रोहतक में इनकम टैक्स का छापा : ADC स्पिरिट लिमिटेड के ऑफिस के साथ मैनेजर के घर में भी सर्वे चल रहा है.

Karnavati 24 News