उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक और कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज संख्या 110 अप लाइन पर चल रहे कार्य के कारण 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त, डायवर्ट और रेगुलेट की जाएं
.
रेगुलेट होने वाली ट्रेन ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रैल तक 2 घंटे रेगुलेट होगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 27 अप्रैल तक वाया कासगंज-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी के रास्ते चलेगी।22922 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय 29 अप्रैल तक वाया सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज से चलेगी।20921 बांद्रा-लखनऊ सुपरफास्ट 26 अप्रैल तक कासगंज-शाहजहांपुर-आलमनगर से चलेगी।20922 लखनऊ-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 अप्रैल तक लखनऊ जं.-आलमनगर, शाहजहांपुर सेे चलेगी।15067 गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक 26 मार्च से 30 अप्रैल तक वाया अयोध्या-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।19054 मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अप्रैल तक वाया शाहगंज, जौनपुर, फाफामऊ, प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक वाया औंड़िहार, जौनपुर, फाफामऊ-प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।