कुंभ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के साथ-साथ अन्य नजदीकी रेलवे स्टेशनों तक चलाई जा रही हैं।
सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर सहित पश्चिम रेलवे जोन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलाई जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से अब तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अावागमन किया। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विनीत ने बताया कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों के 2
.
स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के नजदीकी स्टेशनों तक जा रहीं स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के नजदीकी स्टेशनों तक चलाई जा रही हैं | महाकुंभ मेले की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, विश्वामित्री, अहमदाबाद, साबरमती, भावनगर, राजकोट, इंदौर आदि जैसे पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों के 125 फेरे चलाए जा रहे हैं। कुंभ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के साथ-साथ अन्य नजदीकी रेलवे स्टेशनों तक चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का लाभ उठाकर हजारों श्रद्धालु महाकुंभ आवागमन कर रहे हैं।
एक हफ्ते में ये ट्रेनें रद्द की गईं 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा 19,20,21,23,24 और 26 फरवरी 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा 21,22,23,25, 26 एवं 28 फरवरी 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी, 22948 भागलपुर–सूरत एक्स. 27 फरवरी 20961 उधना–बनारस एक्स. 25 फरवरी 20962 बनारस–उधना एक्स. 26 फरवरी 20904 एकता नगर–वाराणसी एक्स. 25 फरवरी 20904 वाराणसी–एकता नगर एक्स. 27 फरवरी 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्स. 19 ,21,22 से 26 फरवरी 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्स. 21 ,23,24 से 28 फरवरी।
प्रयागराज जंक्शन और छिवकी में ट्रेनों की ट्रैफिक कम करने को सूरत की तो यहां से 18 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक रवाना होने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 9 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द रखा गया इनकी आने-जाने की कुल 46 ट्रिप रद्द रहीं। इसके चलते अकेले सूरत समेत दक्षिण गुजरात से कुल 53 हजार यात्री प्रभावित हुए। इन यात्रियों की यात्रा रद्द होने से रेलवे को लगभग ढाई करोड़ का रिफंड लौटाना पड़ेगा।