Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Entertainment

क्या बॉलीवुड अब साउथ सुपरस्टार के भरोसे अपनी फिल्मों को आगे बढ़ाएगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 
इन दिनों बॉलीवुड और साउथ में एक दूसरे इंडस्ट्री के सितारों को कास्ट करने की जैसे होड़ लगी हुई है। लेकिन इस मामले में बॉलीवुड साउथ इंडस्ट्री से दो कदम आगे बढ़ा रहे हैं। जबकि के मशहूर डायरेक्टर अटेलि कर रहे हैं। फिर सलमान खान की “किसी का भाई किसी की जान” मैं भी साउथ का कनेक्शन है। जहां पर फिल्म साउथ के विराम की remake म बताई जा रही है। वहीं फिल्में साउथ सुपरस्टार पूजा हेगड़े और वेंकटेश भी है यही नई फिल्में रामचरण ने भी एक गाने में अपना कैंप क्या है।अब खबर आ रही है कि भास्कर में धूम मचाने वाली आ रहा रहा के मशहूर चेहरे बॉलीवुड में नजर आएंगे। 
 
1.वार 2 में नज़र आएंगे जूनियर एनटीआर
मीडिया रिपोर्ट मे कहा जा रहा है की रितिक रोशन के बोल दो मैं आ रहा था फेम एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आएंगे फिल्म में वह नेट नेगेटिव किरदार में रितिक रोशन को टक्कर दे सकते हैं। इस तरह यशराज फिर भी वही प्रयोग करने जा रहा है जो शाहरुख खान के फिल्म जवान में होने जा रहा है। 
 
2. क्या अजय देवगन की अगली फिल्म में होगा एमएम की रवानी की म्यूजिक
 
इसी बीच खबर आई है कि अजय देवगन की अगली फिल्म और वह में कहां दम था मैं नाथू नाथू के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एमएम की रामानी का म्यूजिक हो सकता है। फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं हालांकि अभी तक आधारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। 
 
3. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज देख सकते हैं
 
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन बता सकते हैं पृथ्वीराज की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस के हिंदी में अक्षय कुमार नजर आ चुके हैं। फिल्म फ्लॉप रही थी। 
 
4. कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे विजय सेठूपति
 
विजय सेठूपति बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फर्जी वेब सीरीज में नजर आए हैं और वह और टीटू डेब्यू कर चुके हैं। कैटरीना कैफ के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगे इसके अलावा शाहरुख खान की जबान में भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। 
 

संबंधित पोस्ट

માતાના ખોળામાં જોવા મળતી આ છોકરી IPS ઓફિસર બનવા માંગતી હતી, પરંતુ બની ગઈ બોલીવુડની ટોચની અભિનેત્રી… જાણો કોણ છે..

Admin

12 વર્ષની પૂનમ ધિલ્લોનને જોઈને રાજેશ ખન્નાએ કહ્યું- તું બનીશ મારી હીરોઈન, અભિનેત્રીએ આપ્યો આ જવાબ

Karnavati 24 News

मौजूदा मंदी के दौर में अगर फीस कम नहीं की तो सितारों को फिल्मों से हाथ धोना पड़ेगा

Admin

बंद कमरे में होगी सुनवाई, नवाजुद्दीन की पत्नी और बच्चों को कोर्ट ने तलब किया

Admin

द नाइट मैनेजर: अनिल कपूर के नेतृत्व वाली वेब सीरीज का एक सौम्य मोशन पोस्टर सामने आया!

Admin

અબજોપતિ ઉદ્યોગપતિની પત્નીએ દેખાડી પોતાની સુંદરતા, પહેર્યો એવો ડ્રેસ કે તમારી આંખોમાં આંસુ આવી જશે!

Admin
Translate »