Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Business

रसोई गैस धारकों में खुशी! केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी की घोषणा

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद सरकार ने लोगों को सस्ते दाम पर रसोई गैस उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर प्रति वर्ष 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सरकार ने एक साल में 12 सिलेंडर की अनुमति दी है। यानी केंद्रीय कैबिनेट ने एक साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वैश्विक कारणों के कारण गरीब जनता पर बोझ न पड़े इसके लिए 2022 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दामों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

केंद्र सरकार पर कितना बढ़ेगा भार
केंद्र सरकार के इस फैसले से वर्ष 2022-23 के लिए कुल व्यय 6100 करोड़ रुपये और वर्ष 2023-24 के लिए 7680 करोड़ रुपये होगा। यह बोझ केंद्र सरकार के खजाने पर पड़ेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।

ये कंपनियां पहले से ही यह सब्सिडी देती हैं
सभी प्रमुख तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई 2022 से यह सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा है कि रसोई गैस के दाम कई कारणों से बढ़े हैं। ऐसे में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इससे बचाना जरूरी है। इस कारण अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित पोस्ट

Layoff In January: દરરોજ સરેરાશ 3,000 કર્મચારીઓની છટણી, અત્યાર સુધી 166 ટેક કંપનીઓએ 65000ને કાઢ્યા

Admin

आयकर विभाग ने दिया अलर्ट, 15 मार्च तक निपटा लें यह काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Karnavati 24 News

बायजूस 22 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 70 करोड़ डॉलर जुटाने की प्रक्रिया में लगा

Admin

પેન્શનની ટેન્શન છોડો / રૂપિયાની ચિંતા ખતમ કરી દેશે LICની આ સ્કીમ, દર મહિને મળતા રહેશે 12 હજાર રૂપિયા

Karnavati 24 News

सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 59,288.35 पर बंद हुआ, कई शेयरों में शानदार उछाल

Admin

ચમક ફિક્કી પડી / સોના અને ચાંદી થઈ સસ્તી, જાણો ગોલ્ડ-સિલ્વર ખરીદવા પર કેટલા રૂપિયા બચશે

Admin
Translate »