Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Entertainment

वैलेंटाइन स्पेशल: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रोमांटिक गाने का टीजर रिलीज

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब वैलेंटाइन वीक के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रोमांटिक गाने का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं बी टाउन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े।

सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए गाने ‘नईयो लगदा’ का टीजर जारी किया है। ‘नईयो लगदा’ के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक आसानी से सुन और देख सकते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने के टीजर में नजर आ रही हैं।

‘नईयो लगदा’ गाने के इस टीजर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक रोमांटिक गाना होगा। ऐसे में भाईजान का ये लेटेस्ट रोमांटिक गाना वैलेंटाइन वीक में फैन्स का दिल धड़का देने आ रहा है। सलमान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘नईयो लगदा’ के टीजर के साथ ही गाने की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज होगा गाना?
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट गाना ‘नईयो लगदा’ कल 12 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज दी है। जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज़ किया है।

संबंधित पोस्ट

ઋષિ કપૂરે કરી એવી વિચિત્ર કમેન્ટ કે પત્ની નીતુ કપૂરને શરમ આવી કહ્યું- ‘સેક્સ પછી…’

Admin

शाहरुख खान की लाडली सुहाना न्यूयॉर्क स्थित सौंदर्य ब्रांड Maybelline की ब्रांड एंबेसडर बनीं

Admin

કરીના કપૂર રિલેશનશિપ માટે જ્યારે શાહિદની પાછળ પડી ગઈ હતી! વીડિયોમાં પોતે કબૂલાત કરી….

પાકિસ્તાનમાં થયો જન્મ, બની સુપરસ્ટાર, પછી બની ‘ડેસ્પરેટ’ નવાબની બેગમ, 13 વર્ષમાં તૂટી ગયો સંબંધ…

Admin

શું સાચેજ રામ ગોપાલ વર્માને RRRની સફળતાની ઈર્ષ્યા થઇ રહી છે ?? SS રાજામૌલીને ધમકી!

Admin

‘भारत मेरे लिए सब कुछ है…’, अक्षय कुमार छोड़ देंगे कनाडा की नागरिकता!

Admin
Translate »