Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

Small Business : नौकरी के अलावा भी कमाना चाहते है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी 1 लाख रुपए की कमाई, सरकार करेगी 4 लाख की मदद

Small Business को शुरू (Small Business idea) करने के लिए आप मोदी सरकार की मुद्रा स्कीम का फायदा भी उठा सकते है. इसके अंतर्गत आपको 4 लाख रुपये का लोन सस्ती ब्याज रेट पर मिल जाएगा. ये बिजनेस है पापड़ बनाने का (Papad Making Business). पापड़ के बिजनेस को सिर्फ 2 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है. नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक परियोजना विवरण तैयार किया है जिसके द्धारा मुद्रा स्कीम के अंतर्गत आपको 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट में मिल जाएगा.

इस विवरण के अनुसार , 6 लाख रुपये के कुल निवेश से करीब 30 हजार किलोग्राम की उत्पादन क्षमता तैयार हो जाएगी. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 6.05 लाख रुपये खर्च होगा. कुल खर्च में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल का खर्च भी शामिल है.फिक्स्ड कैपिटल में दो मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे प्रत्येक खर्च शामिल हैं. वर्किंग कैपिटल में स्टाफ की तीन महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च भी शामिल है. इसके अतिरिक्त इसमें किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल जैसे खर्च भी शामिल हैं.
ये मशीनें रहेगी आवश्यक
पापड़ बनाने के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको स्विफ्टर, दो मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओवन, मार्बल टेबल टॉप, चकला बेलन, एल्युमीनियम के बर्तन और रैक्स जैसी मशीनरी की आवशयकता रहेगी.
रहेगी 250 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता
पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की आवशयकता रहेगी। अगर आपके पास खुद की जगह नहीं तो इसे किराये पर लिया जा सकता है. जिसके लिए लगभग 5 हजार रुपये किराया आपको हर महीने देना होगा. मैनपावर में तीन अनस्किल्ड लेबर, दो स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की जरूरत होगी. इन सब की सैलरी पर 25,000 रुपये खर्च होगा जो वर्किंग कैपिटल में जोड़ा गया है.
स्वयं को लगाने होंगे 2 लाख रुपये
6 लाख रुपये के कुल कैपिटल में से 2 लाख रुपये आपको अपनी जेब से लगाने होंगे. सरकार की इस मुद्रा योजना के अंतर्गत आपको 4 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें कई सारीजानकारियां पूछी जाएंगी जिसे आपको भरना आवशयक होगी. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती. लोन का अमाउंट 5 साल में लौटा सकते हैं.
कितना होगा मुनाफा
उत्पाद बनने के बाद इसे थोक में बेचना होगा. इसके लिए छोटे किराना स्टोर और सुपर मार्केट और बड़े कई रिटेलर से संपर्क बनाकर इसकी सेल बढ़ाई जा सकती है. एक अंदाज़ के मुताबिक पापड़ के बिजनेस में फ़ायदा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है. यदि आप 5 लाख रूपये लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रूपये की कमाई हो सकती है. इसमें आपका मुनाफा 35 40 हजार रूपये तक हो सकता है.

संबंधित पोस्ट

વધુ એક એરલાઈન્સ થશે બંધ, ગો ફર્સ્ટની તમામ ફ્લાઈટ્સ બે દિવસ માટે રદ્દ, કંપનીએ પોતે જ નાદાર હોવાનું જણાવ્યું!

Admin

राजमोती ऑयल मिल के मालिक समेत तीन को उम्रकैद: ब्रांच मैनेजर हत्याकांड में 9 साल बाद आरोपियों को सजा, पीट-पीटकर मार डाला था – Gujarat News

Gujarat Desk

बिजनेस टाइकून सुनील मित्तल के छोटे भाई राजन मित्तल भी है अरबपति; उनका नेट वर्थ है…

Karnavati 24 News

 છેલ્લા 5 દિવસમાં ટાટાની આ કંપનીના શેરમાં લગભગ 5 ટકાનો બમ્પર ઉછાળો

जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भारत में परिचालन का विस्तार करने का फैसला किया

Admin

मालिनी अग्रवाल ने कैसे बनाया भारत का सबसे बड़ा बॉलीवुड न्यूज़ बिज़नेस ‘मिसमालिनी’

Karnavati 24 News
Translate »