हमे सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में के से बढकर एक तरीके देखनो को मिलते है एसा ही देखने को मिला राजस्थान रोडवेज के कर्मचारिओं के प्रदर्शन में जहाँ राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चा की ओर से आज ‘रोडवेज बचाओ’ आंदोलन के तहत सातवें चरण का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘ढोल बजाओ, सरकार जगाओ’ कार्यक्रम में ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की। संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक एमएल यादव ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। ढोल बजाने का कार्यक्रम सिंधीकैंप बस स्टैंड पर आयोजित हुआ। यहां पर अचानक कर्मचारियों को ढोल बजाते देख यात्रियों में भी यह चर्चा का विषय पैदा हो गया कि आखिर कर्मचारी अचानक ढोल क्यों बजाने लग गए। ढोल बजाते हुए कर्मचारियों ने रोडवेज बचाओ के नारे लगाए। साथ ही सरकार विरोधी और रोडवेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।आम सभा को संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक एम.एल.यादव, एटक के महासचिव धर्मवीर चौधरी, सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष सतबीर सिंह चौधरी, इंटक के संयोजक आलोक दुबे, एसोसिएशन के महासचिव हरगोविंद शर्मा, कल्याण समिति के महासचिव शुभकरण आढा ने संबोधित किया।