Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचार

इंदौर की नर्मदा नदी में डूबने से हुई एक छात्र की मौत।

ओंकारेश्वर की नर्मदा नदी मे डूबने से हुई एक छात्र की मौत।

इंदौर: ओंकारेश्वर के नर्मदा नदी में डूबने से हुई एक छात्र की मौत। बताया जा रहा है कि छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने गया था। डूबने वाले छात्र का नाम कैलाश मालवीय था। नदी में 2 छात्र गए थे कैलाश और दूसरे छात्र का नाम था योगेश। दोनों दोस्त नदी के गहरे पानी में चले गए थे जिसके कारण पानी में डूब गया और योगेश्वर कर पानी से बाहर आ गया।
ओंकारेश्वर के नर्मदा नदी में डूबने से हुई एक छात्र की मौत। बताया जा रहा है कि छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने गया था। ऐसे में ब्रम्हपुरी घाट पर नहाते समय एक छात्र नदी में डूब गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बाकी दोस्त तैरकर नदी से बाहर आ गए। इस मामले पर पुलिस जांच पर जुटी हुई है।
इसके बाद रवि ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। लेकिन उसने उस बात को छुपाने की कोशिश की और पुलिस को बताया कि योगेश के फ़ोन से कॉल आया था कि वह डूब गया है। लेकिन पुलिस को इस बात पर शक हुआ तो पुलिस ने एक अन्य युवक से पूछताछ की और फिर इस मामले हकीकत से रुबरू करवाया। दोस्त ने बताया कि वह साथ में घूमने के लिए आए थे। रवि और योगेश नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन योगेश डूब गया।
वह सब इसके बाद डर गए थे इसलिए इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की जिसके बाद तीसरे दिन युवक को ढूंढ़ने में पुलिस सफल रही। पुलिस ने शव की हालत देखी तो बताया कि शव पानी में रहने की वजह से पूरा गल गया था। जिसके बाद पुलिस ने वहीं पर अंतिम संस्कार करने का मन बनाया। और पुलिस ने इसके लिए परिवार की मदद की। पुलिस ने अंतिम संस्कार को लेकर व्यवस्था करवाई। ऐसे में थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी इसके लिए जुट गए थे।

संबंधित पोस्ट

World Emoji Day : आखिरकर क्यू मनाया जाता है, आईए जानते है इसके महत्व और इतिहास को।

Karnavati 24 News

श्रीलंका – राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा डेढ़ करोड़ लगे हाथ

Karnavati 24 News

ईडी की पूछताछ के दूसरे दौर के लिए राहुल गांधी को मंगलवार को फिर बुलाया गया |

Karnavati 24 News

एक परिवार के 18 सदस्य मुस्लिम से हिंदू बने: रतलाम में गोबर और मूत्र से स्नान किया; 3 पीढ़ियों के बाद सनातन धर्म में लौटें

Karnavati 24 News

देवबंद में जमीयत का सम्मेलन: मदनी हुए भावुक बोले- ज़ुल्म सहेंगे, लेकिन देश में आंच नहीं आने देंगे; मस्जिदों पर फैसला कल

Karnavati 24 News

पंजाब में नायब तहसीलदार की भर्ती घोटाले की होगी जांच, सुखपाल खहिरा ने किया स्वागत

Admin
Translate »