Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचारमनोरंजन

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का हुआ गंभीर एक्सीडेंट..जानिए बिग बी के साथ क्या हुआ?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस हर हफ्ते ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का इंतजार करते हैं। मेगास्टार को अपने प्रशंसकों और शो के प्रतियोगियों के साथ बातचीत करना भी पसंद है। इसी बीच शो के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक्सीडेंट हो गया। मेगास्टार को पैर में गहरी चोट लगी थी जिसके बाद टांके लगाने पड़े। इस बात का खुलासा बिग बी ने अपने ब्लॉग में किया है।

दरअसल अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से और यादें सभी से शेयर करते हैं। ऐसे में उन्होंने एक नए ब्लॉग में कहा है कि सेट पर एक पैर की नस कट जाने के कारण उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। हालांकि कुछ समय के लिए पैरों पर कम दबाव डालने के लिए कहा गया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी।

इस घटना को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मेरे बाएं पैर की नस मेरे जूते में धातु के टुकड़े से कट गई।कटने के बाद जब मुझे लगातार रक्तस्राव होने लगा तो डॉक्टरों के स्टाफ और टीम ने समय रहते मेरी मदद की। समय पर चिकित्सा सहायता से मैं ठीक हो गया हूं। हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि डॉक्टरों ने पैरों पर कम दबाव बनाए रखने के लिए खड़े न होने, ट्रेडमिल पर न खड़े होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, कभी-कभी अत्यधिक संतुष्टि अस्तित्व का सुख या दुख ला सकती है लेकिन यह समय अधिक समय तक नहीं रहेगा। वे या तो नष्ट हो जाते हैं या शरीर पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। यह एक शर्मिंदगी का कारण बनता है। इससे बाहर आने में कुछ समय लगता है। तो भगवान मुझे इससे बाहर आने में मदद करें।

संबंधित पोस्ट

इस एक्टर ने जाह्नवी कपूर से नेशनल टीवी पर मांगा ‘किस’

Admin

RRR का ‘सीताराम राजू’ फिर पहुंचा पंजाब: रामचरण अपनी अगली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म RC15 की शूटिंग 15 दिनों तक करेंगे; कियारा के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस

Karnavati 24 News

हैप्पी बर्थडे नागार्जुन: जानिए टॉलीवुड के बादशाह के बारे में रोचक बातें

Karnavati 24 News

श्रीलंका – राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा डेढ़ करोड़ लगे हाथ

Karnavati 24 News

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी पाने का आखरी मौका 290 पदों के लिए भर्ती

Karnavati 24 News

गांधीनगर में पंजाब के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: थर्ड ईयर के लॉ स्टूडेंट ने हॉस्टल के रूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट नहीं मिला – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »