Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ताजा समाचार

फरीदाबाद: मायके से पैसे लाने से मना करने पर पति ने की पत्नी के साथ बर्बरता, प्लास से पैरों के नाखून खींचे

फरीदाबाद, 05 सितंबर। धीरज नगर पुराना खेड़ा के निकट रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को पैसे के लिए अपनी पत्नी को न केवल पीटा बल्कि प्लास से उसके पैरों के नाखून भी खींचे। पत्नी के रोने-चिल्लाने की वजह से आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पीड़ित महिला के मायके वालों को जानकारी दी। मायके वालों ने धीरज नगर पहुंच कर घायल महिला को बीके अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसी नगर निवासी विमला देवी ने अपनी बेटी पूजा की शादी धीरज नगर निवासी राजेश के साथ 13 साल पहले की थी। उस समय राजेश ड्राईविंग करता था, लेकिन 2 साल बाद ही राजेश ने उसे कम दहेज लाने का ताना देकर पीटना शुरू कर दिया और कहने लगा कि अपने मायके से पैसे लेकर आ। पूजा ने कई बार मायके से पैसे लाकर दिए। कुछ दिनों बाद वह फिर पैसे मांगने लगता था। इस तरह कई साल तक पूजा ने अपना घर बसाने के मकसद से ऐसे ही गुजार दिए। इससे की कुछ दिनों तक ठीक ठाक रखने के बाद राजेश फिर से मारपीट करता था।
पूजा का आरोप है कि शनिवार की रात राजेश नशे में आया और पैसे लाने के लिए कहा, जिससे की पूजा ने पैसे लाने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या था, राजेश ने पूजा के साथ मारपीट शुरू कर दी। गले को नाखूनों से खरोंज डाला और फिर प्लास लेकर उसके पैरों के नाखून खींचे। इससे की वह लहूलहान हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पूजा की मां बिमला अपने परिवार के लोगों को लेकर धीरज नगर पहुंची। इसके बाद पल्ला थाना गए, जहां पुलिस ने पूजा को संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वह बीके अस्पताल पहुंची। आरोप है कि काफी देर तक तो अस्पताल में भी ईलाज नहीं किया गया। हालांकि अब उसका ईलाज चल रहा है।
वहीं थाना प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि अगर मामला सही पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित पोस्ट

इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका: एसएससी के तहत 191 पदों पर भर्ती, सैलरी 2 लाख 50 हजार तक

Karnavati 24 News

कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत

Karnavati 24 News

सुराली में आधेड़ की गला घोंट कर हत्या : दामाद पर शक

Admin

देश में लगातार दूसरे दिन 7000+ कोरोना केस: एक हफ्ते में रोजाना मरीजों की संख्या हुई दोगुनी, 11,571 एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र फिर टॉप पर

Karnavati 24 News

8 साल की स्कूल छात्रा की हुई बस के पहिए के नीचे आने से मौत।

Admin

जोड़ों के दर्द, सर्दी या गर्मी से राहत के लिए कौन से उपचार कारगर हैं? जानिए क्या हैं

Admin