अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को कहा है कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभिनेता ने कहा कि इसके बाद वह अब काम पर वापस आ गए हैं. आपको बता दें कि अभिनेता 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी दुआओं का नतीजा है कि बीती रात निगेटिव आने के बाद आज से 9 दिन का आइसोलेशन खत्म हुआ. लेकिन 7 दिनों के लिए आइसोलेशन अनिवार्य है. आप सभी को धन्यवाद’. ‘आप सभी हमेशा की तरह प्यार करते रहे हैं, क्योंकि आप सभी मेरी बहुत परवाह करते हैं. मैं आप सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14
फिलहाल अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं और इसकी वजह से लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इस शो को होस्ट कर बिग बी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.