सनी लियॉन की हमशक्ल आकर्शिका गोयल ने अपने हॉट भीगे बदन से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। टिप टिप बरसा गाने पर आकर्शिका गोयल ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया हैं।
मानसून अपने पुरजोर रोमांटिक रंगीनियों के साथ भरपूर शबाब पर है और बॉलीवुड में जब बारिश की बातें होती है तो यहाँ की सेक्सी नायिकाओं की याद आ जाती है जो सिल्वर स्क्रीन पर सफेद झीनी पारदर्शी, भीगी, तन बदन से लिपटी साड़ी में पेड़ों के इर्द गिर्द अकेले या हीरो के साथ बरसात की झड़ी के बीच नाचती कूदती है और बॉलीवुड तथा मानसून के बीच अपने क्रेज़ी कनेक्शन को जगजाहिर करती है।
अक्सर इसी सावन की बरसातों में कई एक्टर झमाझम फुहारों में डांसिंग वीडियो भी शूट करते हैं, दरअसल वे लोग बारिश और म्यूजिक को एन्जॉय करते हैं। इन दिनों जब मुम्बई बारिश के रेलों में पानी-पानी है तो मॉडल, कम एक्ट्रेस, कम आइटम नंबर गर्ल आकर्शिका गोयल अपनी ‘टिप टिप बरसा पानी’ के धुन पर खूब नाच रही है, झूम रही है ।