Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
General news

मेरठ : किसानो को मुफ्त बिजली की घोषणा नहीं हुई पूरी, 125 करोड़ 76 हज़ार किसानो पर बाकी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष पेश किये गए सालाना बजट में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा गया था की कृषि नलकूपों की बिजली मुफ्त कर दी जाएगी । इसके साथ ही इस बात की भी घोषणा करी गयी थी की इस वर्ष अप्रैल महीने से ही इस पर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक राज्य सरकार और शासन द्वारा इस विषय  को लेकर किसी भी तरह की कोई भी गाइड लाइन नहीं जारी करी गयी है। जिसके चलते पीवीवीएनएल की तरफ से लगातार किसानो को बिजली का बिल भेजा जा रहा है। इस वर्ष अप्रैल माह में ही अभी तक मेरठ जोन के मेरठ और बागपत इलाके के 70 हज़ार से अधिक किसानो करीब 10 करोड़ रूपए के बिजली के बिल भेजे जा चुके हैं। बात अगर नलकूपों के पर कुल बकाया राशि की करे तो इस समय पश्चिमांचल के 3.45 लाख के करीब नलकूप किसानो पर विभाग का 2600 करोड़ रूपए से अधिक का बकाया है। जिसमे से सिर्फ मेरठ जोन के ही 76 हज़ार के करीब किसानो पर विभाग का करीब 125 करोड़ रूपए बकाया है। वहीँ दूसरी तरफ जिन किसानो को यह  बिजली के बिल भेजे गए हैं वो इस बात को लेकर परेशान हैं की बिजली के बिल जमा करे या फिर ना करे। इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. बताते हैं की “निजी नलकूप किसानों की बिजली फ्री किए जाने को लेकर अभी तक शासन से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। अभी पहले की तरह ही किसानों को बिजली बिल भेजे जा रहे हैं।”

संबंधित पोस्ट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, एनसीआर में कोहरा, पालम में दृश्यता घटी

Admin

વાવોલની કન્સ્ટ્રક્શન સાઈટમાંથી 6.87 લાખની કિંમતના એલ્યુમિનિયમના મટીરીયલની ચોરી . .

Admin

વડું ગામે સરકારી જમીનમાં થયેલ ૧૧૨ થી વધું દબાણ દુર કરાયાં.

Admin

ગૃહયુદ્ધ તરફ આગળ વધી રહ્યું છે પાકિસ્તાન! ભીખ માંગીને ચાલી રહ્યું છે ગુજરાન, નેતાઓને કોઈ ફરક નથી પડતો!

Admin

પાટણ જીલ્લાના રાધનપુર માં પ્રધાનમંત્રી આવાસ યોજના ના મકાનમાં ગેરરીતિ થતા પરત પૈસા કરવા નોટિસ

Admin

રાજકોટમાં ૧૦ એકરમાં બનેલી સાયન્સ સીટીમાં અલગ અલગ છ થીમ આકર્ષણનું કેન્દ્ર

Admin