Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
રાજકારણ

लखनऊ : हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी हुए नजरबन्द

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद खम्मनपीर मजार को वहां से हटाने की मांग की थी। साथ ही साथ उन्होंने इस बात की घोषणा भी की थी आज बुधवार को वह मजार पर जाकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे। उनकी इस घोषणा को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने मजार की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। दूसरी तरफ राजधानी के लालबाग इलाके में स्थित प्रदेश प्रवक्ता के आवास पर कैसरबाग पुलिस ने घेरा डाल दिया है और उनको नजरबंद कर दिया गया है।

महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को नजरबंजद करने के साथ ही साथ कैसरबाग पुलिस ने घर के अंदर से लेकर बाहर तक छावनी बना दी है। कैसरबाग पुलिस की इस कार्यप्रणाली के दौरान शिशिर ने उनका विरोध करने की कोशिश करी लेकिन पुलिस अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई। पुलिस ने जब प्रदेश प्रवक्ता को कार्रवाई करने का हवाला दिया, उसके बाद कहीं जाकर वह शांत हो गए। इस मामले को लेकर बीती  29 जनवरी को जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक रेलवे पूजा यादव को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद 31 जनवरी की रात पुलिस अधीक्षक रेलवे ने कड़े निर्देश देते हुए खम्मनपीर मजार के आस पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश किये थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मंगलवार देर रात से ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट मध्य जोन और रेलवे पुलिस खम्मनपीर मजार के आस पास प्रदर्शन और हंगामे की आशंका से अलर्ट हो गई थी ।

संबंधित पोस्ट

અરવિંદ કેજરીલાને પોલીસની દિકરીએ લખ્યો પત્ર, કેજરીવાલે વાંચ્યા બાદ ગુજરાત પ્રવાસમાં કહી આ વાત

Karnavati 24 News

અમરેલી જિલ્લામાં સક્રિય લુંટારૂ ગેંગને જેલ કરવા ધારાસભ્ય પરેશ ધાનાણીની માંગ

Karnavati 24 News

ભાવનગરમાં ભાજપની ગુજરાત ગૌરવ યાત્રા પહોંચી, બે દિવસ અલગ-અલગ કાર્યક્રમો કરશે

Admin

જામનગર ખાતે સુશાસન સપ્તાહની ઉજવણી અંતર્ગત રાજ્યકક્ષાના કૃષિ મેળાનું આયોજન કરાયું

Karnavati 24 News

મોદી રાજકોટના આંગણે: ચૂંટણી માટે પ્રચાર કરી જાહેર સભા ગજવશે

Admin

गुजरात चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन मामला, चुनाव आयोग बना ने पीएम को दी क्लीनचीट

Admin