Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
દેશ

Dhanteras 2022: धनतेरस पर कर लें धनिया के उपाय, होगी बरकत, घर में आएगी खुशहाली

Dhania Upay For Dhanteras: धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन किए जाने वाले उपायों से घर में धन-समृद्धि आती है. इसमें धनिया का उपाय बहुत फलदायी माना जाता है.

Dhanteras 2022 Upay: धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. ये दिन धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे.
धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धन तेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन धन,समृद्धि के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें धनिया का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में.
धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन साबुत धनिया खरीद कर लाएं और इसे मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित कर दें. इसके बाद मन ही मन दोनों के सामने अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद इस धनिया को घर के किसी स्थान पर मिट्टी में दबा दें. इसमें से थोड़ी सी धनिया बचा लें और इसे लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर इसे दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. इनके कुछ बीजों को घर के बगीचे में बो दें. माना जाता है कि इन से उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती हैं.

धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव के सामने थोड़ी सी सूखी धनिया रखें. दिवाली तक इसे वहीं रखा रहने दें. गोवर्धन पूजा के दिन इन धनिया को किसी गमले में लगाएं. इससे निकलने वाले धनिया के पौधे की देखभाल करें. ऐसा करने से घर में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं.

संबंधित पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन में फूट-फूटकर रोने लगी लड़की राहुल गांधी ने बताई वजह !

Admin

નાણામંત્રીએ નિમણૂક પત્રોનું કર્યું વિતરણ, કહ્યું – એન્જિનિયરિંગ સ્નાતકથી લઈને 12 પાસ સુધીના માટે તક

Admin

અમરનાથ યાત્રાના રૂટ પર એન્કાઉન્ટરમાં એક આતંકી ઠાર, શ્રીચંદ ટોપમાં સુરક્ષાદળોનું ઓપરેશન ચાલુ

છેલ્લા 24 કલાકમાં કોરોનાના નવા 13,734 કેસ નોંધાયા, સક્રીય કેસમાં આવ્યો ઘટાડો

Karnavati 24 News

સરકાર પહેલાં સરકારી હોસ્પિટલના ICU ગ્રાઉન્ડ ફ્લોર ઉપર લાવે, ભરૂચમાં ખાનગી તબીબોનો વિરોધ

Karnavati 24 News

પીએમ મોદીએ કહ્યું હતું કે દેશમાં ઈ-કોર્ટ મિશન ઝડપથી વધી રહ્યું છે

Admin