Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

गोली चला के दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने के जुर्म में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बोकारो – बोकारो पुलिस ने गोली चला कर दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने के जुर्म में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है।

यह चारों अपराधीओने 1 अक्टूबर की रात लगभग 9:30 बजे के करीब बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया में बोकारो के प्रसिद्ध जाने-माने डॉ इरफान अंसारी अपने अस्पताल से घर लौटने के दौरान उनके वाहन पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां दागी थी।

जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने इन चारों अपराधियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर की थी।
तकनीकी सहायता की मदद से लगातार छापेमारी कर रही पुलिसने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध में शामिल कुल 6 लोगों में अली रजा ,फैजान अली ,साजिद हुसैन तथा मोहम्मद दानिश सामेल थे। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही फरार चल रहे दो अपराधी शादाब और मोहम्मद मुजम्मिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना का उद्भेदन करते हुए सीटी डीएसपी कुलदीप कुमारने बताया की इन चारों अपराधियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपराध को स्वीकार किया है।

पुलिस इन सभी के अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है। इनमें से तीन अपराधी बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले हैं वही तीन अपराधी बिहार के जमुई के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया की दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने के नियत से यह साजिश रची थी। जिसके लिए इन लोगों ने रेकी की थी अगर यह लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो बाद यह लोग और भी कई अपराध को अंजाम देने की योजना बनाते, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और एक रेड कलर की बाइक भी बरामद की है।

संबंधित पोस्ट

જામનગર માં જેવા સાથે તેવા જેવી ઘટના થી ચકચાર …

Admin

पत्नी बनी जल्लाद: खाना गर्म करने की बात पर पति को बेरहमी से पीटा, युवक को बेहोशी की हालत में उठा ले गई

Admin

ગુજરાતના ઈતિહાસમાં જુગારધામ ઉપર SMC ની આ સૌથી મોટી રેડ

Karnavati 24 News

સુરત ના ભાઠેના ખાતે વેપારીના મકાનમાંથી 1.95 લાખની ચોરી ની ઘટના બની

Karnavati 24 News

 માણેકવાડામાં ઝેરી દવા પી લેનાર માતાના સ્તનપાનથી પુત્રીને ઝેરની અસર થતા મોત

Karnavati 24 News

કાલાવડના માછરડામાં બનેવીના હાથે સાળાની હત્યા.. પત્નિ અને સસરાની હાલત ગંભીર

Karnavati 24 News
Translate »